KNEWS DESK – कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का ग्लैमर एक बार फिर दुनियाभर में सुर्खियों में है। रेड कार्पेट पर हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी स्टाइल और एलिगेंस से लोगों को दीवाना बना दिया। इस बार खास चर्चा में रहीं मौनी रॉय और जैकलीन फर्नांडिस, जिनके लुक्स ने फैशन वर्ल्ड में एक नई लहर पैदा कर दी है।
मौनी रॉय का डेब्यू लुक बना चर्चा का विषय
मौनी रॉय ने इस साल पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर शिरकत की। मौनी ने ब्लैक कलर की ऑफ-शोल्डर थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी, जिसमें वो बेहद एलिगेंट और क्लासी नजर आईं। उनके इस गाउन को एक सिंपल लेकिन रॉयल डायमंड सेट के साथ स्टाइल किया गया था, जो उनके लुक को परफेक्ट टच दे रहा था।

मौनी ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “एक स्पेशल रात कान्स के साथ”। फैंस ने उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ की और कमेंट्स में लिखा, “कोई हमेशा इतना सुंदर कैसे हो सकता है!”
जैकलीन का बैकलेस लुक बना सोशल मीडिया सेंसेशन
वहीं दूसरी ओर, जैकलीन फर्नांडिस भी कान्स फेस्टिवल में बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आईं। उन्होंने ब्लू कलर की बॉडीकॉन बैकलेस ड्रेस पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यह तस्वीरें जैकलीन ने समंदर किनारे क्लिक करवाई थीं, जहां की पृष्ठभूमि उनके लुक को और भी खास बना रही थी।

जैकलीन को रेडसी फिल्म की तरफ से “वीमेन इन सिनेमा” कैटेगरी में इनवाइट किया गया था। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “कान्स की जादुई हवा में शांति।” फैंस ने उनके लुक को “मरमेड” की उपमा दी और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।