KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने ग्लैमर और फैशन को लेकर चर्चा में हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शिरकत करने पहुंचीं उर्वशी ने जहां एक ओर अपने पहले “पैरेट लुक” से ध्यान खींचा, वहीं अब उनके ब्लैक गाउन ने उन्हें फिर से लाइमलाइट में ला दिया है — इस बार एक ‘उप्स मोमेंट’ की वजह से।
रेड कार्पेट पर ब्लैक गाउन में दिखा ‘फटी’ ड्रेस
उर्वशी जब दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नजर आईं, तो उन्होंने ब्लैक कलर का एक सिंपल लेकिन एलिगेंट गाउन पहना हुआ था। हालांकि, इस ड्रेस की साइड से फटी हुई डिजाइन या खराब सिलाई को कैमरे ने साफ तौर पर कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो सामने आने के बाद से इंटरनेट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने इसे ‘जानबूझकर किया गया पब्लिसिटी स्टंट’ बताया, तो कुछ का मानना है कि यह एक वॉर्डरोब मालफंक्शन हो सकता है।
https://x.com/wvmediaa/status/1924160275219198158
सोशल मीडिया पर मिले मिले-जुले रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, “लगता है जानबूझकर ड्रेस ऐसी चुनी गई ताकि सुर्खियों में बना जाए,” तो वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “डिजाइनर को भी बुला लो, ड्रेस ने तो सारी पोल खोल दी!” हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्वशी के कॉन्फिडेंस की तारीफ भी की। उनका कहना है कि ड्रेस में ‘खामी’ होने के बावजूद जिस आत्मविश्वास से एक्ट्रेस ने कैमरे का सामना किया, वह काबिले-तारीफ है।

उर्वशी का यह ब्लैक गाउन मशहूर डिजाइनर नाजा सादे द्वारा डिजाइन किया गया था। ड्रेस के साथ उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
पहले भी हो चुकी हैं ट्रोलिंग का शिकार
गौरतलब है कि कान फिल्म फेस्टिवल के पहले लुक में उर्वशी ने एक पैरेट-थीम वाला आउटफिट पहना था, जिसमें उन्होंने तोते के आकार का एक क्लच भी कैरी किया था। उस लुक को भी सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन मिले थे।