विराट कोहली को भारत रत्न देने की मांग, सुरेश रैना बोले- “देश के लिए जो किया, उसके लिए सर्वोच्च सम्मान मिलना चाहिए”

KNEWS DESK-  भारतीय क्रिकेट के आधुनिक युग के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इस फैसले से उनके करोड़ों प्रशंसक भावुक हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कोहली को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित करने की सार्वजनिक मांग की है।

रैना ने कहा, “विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। जिस जुनून और समर्पण के साथ उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया है, वह प्रेरणादायक है। भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए।”

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए। कोहली सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं रहे, बल्कि एक सफल कप्तान भी रहे हैं, जिनके नेतृत्व में भारत ने विदेशों में ऐतिहासिक जीतें दर्ज कीं और टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की।

सचिन तेंदुलकर देश के पहले और अब तक इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। उन्हें 2014 में यह सम्मान मिला था। तब भारत रत्न देने के नियमों में संशोधन कर खेल जगत के लिए रास्ता खोला गया था। रैना का कहना है कि कोहली की उपलब्धियां और देश के प्रति योगदान उस स्तर पर हैं कि उन्हें भी यह सम्मान मिलना चाहिए।

कोहली को भारत रत्न देने की मांग केवल सुरेश रैना तक सीमित नहीं रही। सोशल मीडिया पर भी हजारों लोग इस मांग का समर्थन कर रहे हैं। ट्विटर पर #BharatRatnaForKohli ट्रेंड कर रहा है। फैंस का कहना है कि कोहली ने न सिर्फ रन बनाए, बल्कि एक पूरी पीढ़ी को खेल के प्रति प्रेरित किया है।

ये भी पढ़ें-  संभल मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की पुनर्विचार याचिका खारिज की, सर्वे पर अब ट्रायल कोर्ट में जारी रहेगी सुनवाई