KNEWS DESK – टीवी की मशहूर अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में घिरी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर तीखा हमला बोला और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को सख्त सजा देने की मांग की।
क्या कहा रूपाली गांगुली ने?
रूपाली ने लिखा, “ऐसे लोगों का पता नहीं चलता कि पाकिस्तान के लिए उनका प्यार कब भारत से नफरत में बदल जाता है। पहले अमन की आशा की बात करते हैं और फिर गुप्त रूप से भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। ऐसे कितने लोग हैं जो देश के खिलाफ गुप्त रूप से काम कर रहे हैं, एक भी नहीं बख्शा जाना चाहिए। #JyotiMalhotra”
इससे पहले भी रूपाली ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद का समूल नाश करने की अपील की थी। उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई थी, जिन्होंने भारत के सैन्य ऑपरेशन सिंदूर को ‘शर्मनाक’ कहा था।
कौन है ज्योति मल्होत्रा?
हरियाणा की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा एक ट्रैवल व्लॉगर हैं, जिनका यूट्यूब चैनल “ट्रैवल विद ज्योति” नाम से जाना जाता है। हिसार पुलिस ने उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेसी एक्ट की धारा 3, 4 और 5 के तहत, साथ ही भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पाकिस्तान से रिश्ते और संदिग्ध गतिविधियां
FIR के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा 2023 में दो बार पाकिस्तान गई थीं और वहां उन्होंने संदिग्ध लोगों जैसे राणा शाहबाज, अली एहवान और शाकिर से मुलाकात की थी। आरोप है कि उन्होंने इन लोगों से संपर्क छुपाने के लिए अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में उनके नाम ‘जट रंधावा’ जैसे अजीब नामों से सेव कर रखे थे। वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से पाकिस्तान से लगातार संपर्क में थीं।