KNEWS DESK – हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद अब यह मामला और भी तूल पकड़ता जा रहा है। इस केस में अब एक और नाम चर्चा में है — ओडिशा की ट्रैवल व्लॉगर प्रियंका सेनापति। बताया जा रहा है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने प्रियंका से इस पूरे मामले में पूछताछ की है।
कौन हैं प्रियंका सेनापति?
प्रियंका सेनापति ओडिशा के पुरी की रहने वाली हैं और यूट्यूब चैनल ‘Prii_vlogs’ के जरिए अपनी पहचान बना चुकी हैं। उनके चैनल पर लगभग 14,600 सब्सक्राइबर्स हैं, और सोशल मीडिया पर उनके करीब 20,000 फॉलोअर्स हैं। वह मुख्य रूप से ट्रैवल व्लॉग बनाती हैं और भारत के विभिन्न शहरों की यात्रा को अपने दर्शकों के साथ साझा करती हैं।
पाकिस्तान यात्रा बनी शक की वजह?
प्रियंका ने 25 मार्च को अपने यूट्यूब चैनल पर करतारपुर, पाकिस्तान का एक व्लॉग साझा किया था, जिसमें वह करतारपुर कॉरिडोर में घूमती नज़र आ रही हैं। वीडियो का कैप्शन था, ‘पाकिस्तान में ओडिया लड़की | करतारपुर कॉरिडोर गाइड | ओडिया व्लॉग’ यहीं से उनकी पाकिस्तान यात्रा और ज्योति मल्होत्रा के साथ संबंधों को लेकर सवाल उठने लगे।
कैसे हुई थी दोनों की दोस्ती?
सूत्रों के अनुसार, प्रियंका और ज्योति की पहली मुलाकात उस समय हुई थी जब प्रियंका ने ज्योति को जगन्नाथ मंदिर की यात्रा करवाई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और साथ में कई कोलैबोरेटिव ट्रैवल व्लॉग भी बनाए गए। बाद में दोनों ने साथ मिलकर पाकिस्तान की यात्रा भी की थी।
IB की पूछताछ में क्या हुआ?
IB द्वारा की गई पूछताछ में प्रियंका ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्हें ज्योति मल्होत्रा की किसी भी संदिग्ध गतिविधि या जासूसी की जानकारी नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि ज्योति सिर्फ यूट्यूब के माध्यम से उनकी दोस्त बनी थीं, और वह इस जांच में पूर्ण सहयोग देने के लिए तैयार हैं।