जासूसी केस में फंसी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, ‘यात्री डॉक्टर’ और दानिश की नेटवर्थ ने चौंकाया, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं ये तीनों

KNEWS DESK –  हरियाणा की पॉपुलर यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी ने पूरे देश को चौंका दिया है। उन पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारियां साझा करने का आरोप है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में दो और नाम भी सामने आए हैं—दानिश उर्फ अहसान-उर-रहीम और नवांकुर चौधरी उर्फ ‘यात्री डॉक्टर’अब इस केस में इन तीनों की संपत्ति और लाइफस्टाइल भी जांच एजेंसियों के रडार पर हैं।

ज्योति मल्होत्रा की कमाई और लाइफस्टाइल

ज्योति सोशल मीडिया पर एक जानी-मानी ट्रैवल ब्लॉगर थीं। यूट्यूब, इंस्टाग्राम और स्पॉन्सरशिप के जरिए वह अच्छी-खासी कमाई कर रही थीं। यूट्यूब से हर महीने करीब ₹1.5 लाख रुपये की कमाई है| 15 लाख से ₹40 लाख रुपये अनुमानित नेटवर्थ| संभावित पाकिस्तान से कमाई: जांच एजेंसियों के अनुसार, अगर वह ISI से हर जानकारी के बदले बड़ी रकम लेती थीं, तो उनकी गुप्त आय सोशल मीडिया कमाई से कई गुना ज्यादा हो सकती है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि उनकी कुल संपत्ति 15 करोड़ तक हो सकती है, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा जांच के दायरे में है।

दानिश उर्फ अहसान-उर-रहीम की भूमिका

ज्योति की मुलाकात दानिश से 2023 में दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा आयोजित एक इफ्तार पार्टी में हुई थी। यहीं से उनकी मुलाकात ISI से जुड़े लोगों तक पहुंची। दानिश ने ज्योति को पाकिस्तान का वीज़ा दिलवाने, वहां की ट्रैवल अरेंजमेंट कराने और ISI अधिकारियों से मिलवाने में मदद की। भारत सरकार ने उसे 13 मई को “पर्सोना नॉन ग्राटा” घोषित कर देश से बाहर निकाल दिया।

दानिश की सैलरी और संपत्ति का अब तक कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन उसके पास जो नेटवर्क और सुविधाएं थीं, वे उसकी पावरफुल बैकिंग की ओर इशारा करती हैं।

यात्री डॉक्टर’ नवांकुर चौधरी की नेटवर्थ

यात्री डॉक्टर’ के नाम से मशहूर नवांकुर चौधरी की ट्रैवल स्टोरी भी अब जांच के घेरे में है। यात्री डॉक्टर के पास मद्रास मेडिकल कॉलेज से MBBS (2015 बैच) किया है| डॉक्टरी छोड़ ट्रैवल ब्लॉगिंग शुरू की| उनका यूट्यूब चैनल 20 सितंबर 2017 से सक्रिय है| नवांकुर चौधरी ने 120 से ज्यादा देश घूमे हुए| कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी अनुमानित नेटवर्थ ₹3 करोड़ से अधिक है|ओडिशा पुलिस नवांकुर और ज्योति के बीच लिंक की भी जांच कर रही है। इन पर मिलकर भारत में ISI के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है।