कान्स 2025 में लगातार दूसरे दिन छाईं नैन्सी त्यागी, मम्मी के फेवरेट कलर में तैयार किया शानदार लुक

KNEWS DESK – भारत की उभरती फैशन आइकन और सोशल मीडिया सेंसेशन नैन्सी त्यागी इन दिनों 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी मौजूदगी से हर किसी का दिल जीत रही हैं। अपने पहले दिन के ग्रीन गाउन के बाद, नैन्सी ने दूसरे दिन भी स्टाइल और मेहनत की मिसाल पेश की — और इस बार उन्होंने अपनी ड्रेस को और भी खास बना दिया है।

मम्मी के फेवरेट कलर में तैयार किया शानदार लुक

नैन्सी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कान्स 2025 के दूसरे दिन के लुक की तस्वीरें साझा कीं। खूबसूरत आउटफिट में पोज़ देती नैन्सी ने कैप्शन में बताया कि यह कलर उनकी मम्मी का फेवरेट है और इसलिए उन्होंने तय किया कि इस साल इस रंग में ड्रेस बनाएंगी। उन्होंने लिखा, इस ड्रेस को बनाने में पूरा एक महीना लगा। आखिरी मिनट तक सिलाई, फिटिंग और डिजाइनिंग चल रही थी। ड्रेस बहुत भारी थी लेकिन आप सबके प्यार ने हिम्मत दी।”

फैशन की दुनिया में नैन्सी की खास बात यही है कि वो अपने हर लुक को खुद डिजाइन और सिलती हैं। दूसरे दिन की ड्रेस के लिए उन्होंने खुद कपड़ा सिलेक्ट किया, डिजाइन तैयार किया और फिर महीनों मेहनत कर उसे फाइनल लुक दिया। यह ड्रेस केवल उनकी स्किल को दिखाता है, बल्कि उनके इमोशनल कनेक्शन को भी।

पराठे वाली बात ने दिल जीत लिया

brut.india को दिए इंटरव्यू में नैन्सी ने खुलासा किया कि वो तैयारियों में इतनी बिजी थीं कि सुबह से कुछ खाया भी नहीं था। उन्होंने मुस्कुराते हुए बताया कि “मम्मी ने पराठे बनाकर दिए हैं, अब जाकर खाएंगे।” इस छोटी सी बात ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया। यूजर्स ने इस पर खूब प्यार बरसाया और लिखा कि “आपके जैसे रियल और प्योर टैलेंट को ही मंच मिलना चाहिए।”

पहले दिन का ग्रीन गाउन भी रहा चर्चा में

पहले दिन नैन्सी ने हरे रंग का स्टनिंग गाउन पहना था, जिसने फैशन फैंस और एक्सपर्ट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। ट्रेडिशनल और वेस्टर्न एलिमेंट्स के मेल से तैयार ये गाउन उनकी प्रतिभा का एक और प्रमाण था।