नई दिल्ली- बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पुनः अपने भतीजे आकाश आनंद पर भरोसा जताते हुए मायावती ने पार्टी का मुख्य नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया है। आज मायावती ने सेंट्रल ऑफिस, लोधी रोड, दिल्ली में बसपा की एक राष्ट्रीय स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें देश के हर राज्यों से आए पदाधिकारी शामिल हुए। उत्तर प्रदेश के सारे जिला अध्यक्ष, को-ऑर्डिनेटर भी शामिल हुए। बैठक में सारे नेशनल कॉर्डिनेटर, जनरल सेक्रेटरी एवं प्रदेशों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
40 दिनों बाद पुनः मिली कमान
बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भतीजे आकाश आनंद पर ससुराल पक्ष की ओर होने और पार्टी की विपरीत गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए 03 मार्च को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए भतीजे आकाश आनंद और उनके ससुरालीजनों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। चालीस दिनों बाद ही 13 अप्रैल को मायावती ने आकाश को पार्टी में वापस ले लिया। मायावती ने आकाश को पार्टी में वापस लेने के साथ चेतावनी भी है दी कि वो किसी के बहकावे में ना आए। साथ ही पार्टी के लोगों से अपील की कि वो आकाश का हौसला बढ़ाएं।
आकाश ने मांगी थी सार्वजनिक तौर पर माफी
मायावती ने आकाश को पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में पार्टी से निकाल दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए मायावती से माफी मांगी थी, जिसे उनकी बुआ ने स्वीकार कर लिया। मायावती ने तब कहा था कि बसपा और आंदोलन के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिया जा रहा है। हालांकि तब उन्होंने यह भी कहा था कि मेरी ओर से अब किसी को भी पार्टी का उत्तराधिकारी बनाने का कोई सवाल ही नहीं है।