नेहा, सोनू और टोनी कक्कड़ के बीच हुआ पैचअप, फैमिली फोटो ने जीता फैंस का दिल

KNEWS DESK – मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। एक तरफ जहां उन्हें एक कॉन्सर्ट में लेट पहुंचने के लिए ट्रोल किया गया और आयोजकों ने उन पर गंभीर आरोप लगाए, वहीं दूसरी तरफ पारिवारिक विवाद ने भी सुर्खियां बटोरीं। नेहा की बड़ी बहन और जानी-मानी गायिका सोनू कक्कड़ ने उनके और भाई टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते तोड़ने की बात सोशल मीडिया पर कही थी। लेकिन अब कक्कड़ फैमिली के बीच सबकुछ सामान्य होता नजर रहा है।

 फैमिली सेलिब्रेशन में दिखी फिर से एकता

हाल ही में कक्कड़ परिवार ने अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह धूमधाम से मनाई। इस खास मौके की तस्वीरें खुद नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं, जिनमें परिवार की एकता और खुशियां साफ झलक रही हैं। इन तस्वीरों में नेहा, सोनू और टोनी कक्कड़ तीनों एक साथ नजर रहे हैं — मुस्कराते हुए, एक-दूसरे के करीब खड़े हुए।

जिस तस्वीर ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, उसमें सोनू कक्कड़ टोनी के साथ पोज देती दिख रही हैं, वहीं नेहा भी पास ही खड़ी हैं। यह तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई लोगों ने कमेंट कर लिखा कि “आखिरकार परिवार एक हुआ!” और “सिबलिंग्स का प्यार वापस लौट आया!”

फैंस ने दी बधाई, कहा ‘सबसे प्यारा रीयूनियन’

सोनू कक्कड़ द्वारा पहले साझा किए गए उस पोस्ट के बाद, जिसमें उन्होंने नेहा और टोनी से रिश्ता तोड़ने की बात कही थी, फैंस का दिल टूट गया था। कई लोगों ने इस पर निराशा जताई थी और ट्रोलिंग भी हुई थी। लेकिन अब जब पूरा परिवार एकसाथ सेलिब्रेशन करता दिखा, तो फैंस ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ गई।

नेहा, सोनू और टोनी कक्कड़ ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन तीनों की जुगलबंदी को लोग खूब पसंद करते हैं। ऐसे में जब उनके बीच दरार की खबरें आईं, तो फैंस को गहरा झटका लगा। लेकिन अब ये रीयूनियन सिर्फ एक अच्छी खबर है, बल्कि यह एक परिवार के टूटने से बचने की मिसाल भी बन गई है।