एसडीएम की कुर्सी पर बैठ बनाई रील, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

अंकुर सिंह- आजकल रील बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने का ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में हर जगह रील प्रेमी देखने को मिल जाते हैं जो हाथ में कैमरा लेकर नाचते गाते हैं। ये रील प्रेमी रील के लिए इतने पागल होते हैं कि रील बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने से गुरेज नहीं करते है। पूर्व में भी कई ऐसे मामले प्रकाश में आये हैं जिनमें रील के चक्कर में लोगों ने अपनी जान तक गंवाई है और कुछ मामलों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर रील बनाता दिख रहा है। वायरल वीडियो में रील बनाने वाले युवक का नाम युवराज है और बताया जा रहा है कि रील बनाने वाले युवक ने उन्नाव जिले के हसनगंज एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।

एसडीएम प्रज्ञा पांडेय का है कार्यालय

युवक जिस कुर्सी पर बैठकर रील बनाता दिख रहा है वो हसनगंज की एसडीएम प्रज्ञा पांडेय के कार्यालय का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो को युवराज सिंह नाम के एक युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे सरकारी संस्थान की गरिमा का उल्लंघन बताया है, वहीं कुछ इसे सुरक्षा में चूक मान रहे हैं।

काफी पुराना बताया जा रहा है वीडियो

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए SDM प्रज्ञा पांडेय ने कहा कि वीडियो के बारे में जानकारी हुई है। वीडियो काफी पुराना लग रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है। वीडियो कब और कैसे बनाया गया, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। प्रशासन अब मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।