KNEWS DESK – Zee Cine Awards 2025 का आयोजन मुंबई में हुआ और ये शाम बॉलीवुड के लिए यादगार बन गई। इस भव्य समारोह में इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारे शामिल हुए, जिनमें कार्तिक आर्यन, श्रद्धा कपूर, रश्मिका मंदाना, विक्रांत मैसी, कृति सेनन, अनन्या पांडे, तमन्ना भाटिया, विवेक ओबेरॉय, राशा ठडानी और नितांशी गोयल जैसे नाम शामिल हैं।
जहां एक तरफ सितारों की मौजूदगी ने शो में चार चांद लगाए, वहीं दूसरी तरफ ‘स्त्री 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्मों ने अवॉर्ड्स की झड़ी लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
अवार्ड्स की बड़ी जीत
-
बेस्ट फिल्म: स्त्री 2 (डायरेक्टर: अमर कौशिक)
-
बेस्ट एक्टर: कार्तिक आर्यन – भूल भुलैया 3
-
बेस्ट एक्ट्रेस: श्रद्धा कपूर – स्त्री 2
-
बेस्ट म्यूजिक: सचिन-जिगर – स्त्री 2
-
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर: संदीप शिरोडकर – भूल भुलैया 3
-
बेस्ट एडिटिंग: आरती बजाज – अमर सिंह चमकीला
-
बेस्ट साउंड डिजाइन: किंगशुक मोरन – स्त्री 2
-
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: लापता लेडीज
-
बेस्ट लिरिक्स: इरशाद कामिल – “मैनू विदा करो”
-
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: अमर सिंह चमकीला
-
बेस्ट वीएफएक्स: मुंझ्या
-
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: दर्शन झालान – लापता लेडीज
स्टेज पर सितारों का जलवा
अवार्ड्स के मंच पर कई धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिली। कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 के गाने पर थिरकते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रश्मिका मंदाना ने पुष्पा के सुपरहिट गाने “सामी सामी” पर डांस कर माहौल गर्मा दिया। टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे ने अपनी एनर्जी से स्टेज पर आग लगा दी। कृति सेनन और अनन्या के बीच दोस्ताना बातें और कार्तिक को गले लगाना कैमरे में कैद हो गया।
विक्रांत मैसी, अपारशक्ति खुराना और तमन्ना भाटिया ने स्टेज पर मिलकर “आज की रात” गाने पर परफॉर्म किया। इस मजेदार एक्ट में कॉमेडी, डांस और ड्रामा का तड़का लगा। एक खास पल तब देखने को मिला जब रवि किशन मंच पर बोल रहे थे और कैमरा कार्तिक आर्यन की मुस्कुराहट को कैद कर रहा था, जिससे माहौल हल्का-फुल्का हो गया।