‘वो तो मेरा बॉयफ्रेंड…’, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कॉल डिटेल से पता चला सच, हुआ बड़ा खुलासा

KNEWS DESK-  भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा हाथ लगा है। सोशल मीडिया पर सक्रिय यूट्यूबर और कथित जासूस ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ जांच में सामने आया है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) के वरिष्ठ अधिकारी शाकिर के संपर्क में थी। जांच में यह बात सामने आई है कि ज्योति ने शाकिर को ‘जट रंधावा’ के नाम से अपने फोन में सेव कर रखा था और उसी नाम से दोनों के बीच सबसे अधिक कॉल और चैट हुई थीं।

ज्योति की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और टेलीग्राम व स्नैपचैट चैट हिस्ट्री से पता चला कि ‘जट रंधावा’ नाम के व्यक्ति से सबसे अधिक इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स और मैसेजिंग हुई थी। पहले उसने पुलिस को गुमराह करते हुए दावा किया कि जट रंधावा उसका बॉयफ्रेंड है। लेकिन जब पुलिस ने गहराई से पूछताछ की, तो सामने आया कि ‘जट रंधावा’ दरअसल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का अधिकारी शाकिर है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति ने पाकिस्तानी दूतावास से जुड़े एक अन्य अधिकारी दानिश के नंबर को भी किसी और नाम से सेव कर रखा था, ताकि उसके असली संपर्क उजागर न हों। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह पूरी साजिश सुनियोजित और पेशेवर थी, जिसमें एक आम दिखने वाली यूट्यूबर को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने अपने जाल में फंसा लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्योति के संबंध न केवल शाकिर और दानिश जैसे पाकिस्तानी अफसरों से थे, बल्कि कुछ विदेशी और भारतीय अधिकारियों से भी उसके निकट संपर्क थे। इन संबंधों की तह तक जाने के लिए पुलिस हर अफसर से हुई बातचीत और मुलाकात का विवरण खंगाल रही है।

ज्योति के सोशल मीडिया हैंडल, खासकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब की भी जांच की जा रही है। उसने पाकिस्तान डे के मौके पर पाकिस्तानी उच्चायोग के अंदर की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिससे साफ जाहिर होता है कि वह पाकिस्तानी अफसरों के बेहद नज़दीक थी। उसके यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो जैसे “Indian Girl in Pakistan”, “Exploring Lahore”, “Indian Girl at Katas Raj Temple” आदि ने पहले ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्योति पर शाकिर जैसे अफसर टास्क डालते थे और वह उन्हें पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती थी। उसके पड़ोसियों ने भी बताया कि वह बेहद खामोश और घमंडी स्वभाव की थी, जो किसी से मेल-जोल नहीं रखती थी। लेकिन पुलिस के मुताबिक पर्दे के पीछे उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल की लालसा ही उसे जासूसी की तरफ ले गई।

ये भी पढे़ं-   श्रद्धा कपूर ने छोड़ा एकता कपूर का प्रोजेक्ट, फीस को लेकर नहीं बनी बात