मिथुन चक्रवर्ती को बीएमसी ने भेजा नोटिस, एक्टर ने दी सफाई

KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती एक नई कानूनी मुश्किल में घिरते नजर रहे हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने उन्हें मलाड के मढ़ इलाके के एरंगल गांव में कथित तौर पर अनधिकृत निर्माण को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ये नोटिस 10 मई को जारी किया गया था और मिथुन को सात दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।

क्या है पूरा मामला?

बीएमसी का आरोप है कि मिथुन चक्रवर्ती ने ग्राउंड फ्लोर पर बिना अनुमति के निर्माण कार्य कराया है, जो मुंबई नगर निगम अधिनियम (MMC) की धारा 351 (1A) का उल्लंघन है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि एक्टर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं, तो उक्त निर्माण को अवैध मानते हुए तोड़ा जा सकता है। साथ ही मिथुन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी आशंका जताई गई है।

मढ़ इलाके में बीएमसी की सख्ती

बताया जा रहा है कि बीएमसी ने मढ़ क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। अधिकारियों ने इस इलाके में 101 से अधिक अनधिकृत निर्माण चिन्हित किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से कई बंगले कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाए गए हैं। निगम ने मई के अंत तक इन सभी अवैध निर्माणों को हटाने की योजना बनाई है।

मिथुन चक्रवर्ती ने क्या कहा?

नोटिस मिलने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, मेरे पास कोई अवैध निर्माण नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है, कई लोगों को नोटिस भेजे गए हैं और वे अपना पक्ष रख रहे हैं।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह बीएमसी के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।