IPL 2025: बारिश ने बिगाड़ा खेल, KKR टूर्नामेंट से हुई बाहर

KNEWS DESK-  IPL 2025 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार हो रही बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका और अंततः रात 10:24 बजे मैच को रद्द करने का निर्णय लिया गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।

इस रद्द मुकाबले के साथ ही कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गई हैं। वहीं, RCB ने इस अंक के साथ प्लेऑफ की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ा लिया है। बेंगलुरु के अब 12 मैचों में 17 अंक हो चुके हैं और बचे दो मुकाबलों में से केवल एक में जीत भी उसे अंतिम चार में पहुंचा सकती है।

फिलहाल अंक तालिका में RCB शीर्ष स्थान पर काबिज है, गुजरात टाइटन्स (16 अंक) को पीछे छोड़ते हुए। अगर बेंगलुरु एक और जीत दर्ज करता है तो उसका टॉप-2 में रहना भी लगभग तय हो जाएगा।

गौरतलब है कि IPL 2025 पहले ही भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आठ दिनों तक स्थगित रहा था। एक सप्ताह बाद जैसे ही टूर्नामेंट फिर शुरू हुआ, बारिश ने मैचों को प्रभावित करना शुरू कर दिया। इससे फैंस को एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ा।

इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का सभी को इंतजार था क्योंकि KKR को हर हाल में जीत की दरकार थी और RCB भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए उतावली थी। लेकिन मौसम ने दोनों टीमों की रणनीति पर पानी फेर दिया।

अब सभी की नजरें RCB के अगले मैच पर होंगी, जहां एक जीत उन्हें सीधे प्लेऑफ में ले जाएगी, वहीं KKR की टीम अब अपने सम्मान के लिए आखिरी मुकाबलों में मैदान में उतरेगी।

ये भी पढ़ें-  प्रदेश में लू का कहर, दोपहर 12 से 4 बजे तक घर से निकलने से बचें, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी