KNEWS DESK- भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया था। शहबाज ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें इस हमले की जानकारी उसी रात खुद सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने दी थी। यह बयान पाकिस्तान के लंबे समय से चले आ रहे सरकारी दावों को खारिज करता है, जिसमें वह लगातार हमलों से नुकसान न होने की बात करता रहा है।
शहबाज शरीफ ने यह स्वीकारोक्ति “यौम-ए-तशाकुर” (धन्यवाद दिवस) के मौके पर की, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों की याद में आयोजित किया गया था। अपने भाषण में शहबाज ने बताया कि 9 और 10 मई की रात 2:30 बजे सेना प्रमुख असीम मुनीर ने उन्हें सिक्योर्ड लाइन पर फोन कर बताया, “वज़ीर-ए-आज़म साहब, हिंदुस्तान ने अपने बैलिस्टिक मिसाइल अभी लॉन्च किए हैं। इनमें से एक नूर खान एयरपोर्ट पर गिरा है और बाकी कुछ अन्य इलाकों में।”
यह कबूलनामा पाकिस्तान के उन दावों की पोल खोलता है, जिनमें उसने शुरू से कहा था कि भारत के हमलों में उसे कोई खास नुकसान नहीं हुआ। पाकिस्तान की सेना और मीडिया लगातार यह कहती रही कि उसके एयरबेस सुरक्षित हैं और भारतीय हमले बेअसर रहे। लेकिन अब खुद प्रधानमंत्री द्वारा हमलों और नुकसान की पुष्टि इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान अब धीरे-धीरे सच्चाई सामने लाने को मजबूर हो रहा है।
भारतीय सैन्य बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 8 प्रमुख सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। हमले के अगले ही दिन भारत ने यह जानकारी सार्वजनिक की थी कि सभी मिसाइलें अपने निर्धारित लक्ष्य पर सटीकता से गिरीं। भारतीय पक्ष ने यह भी बताया था कि हमले “सटीक और न्यूनतम कोलैटरल डैमेज” के सिद्धांत पर आधारित थे।
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह हमला न केवल पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं पर प्रश्नचिह्न था, बल्कि यह भारत की ओर से एक स्पष्ट संदेश भी था कि यदि देश की सुरक्षा को खतरा हुआ, तो भारत जवाबी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगा। अब जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खुद हमलों की पुष्टि कर चुके हैं, यह साफ हो गया है कि भारत की सैन्य रणनीति न केवल प्रभावी थी, बल्कि उसे नकारना अब पाकिस्तान के लिए संभव नहीं रहा।
ये भी पढ़ें- किसान पथ बस अग्निकांड, गोरखपुर के तत्कालीन RI निलंबित, दोषियों की तलाश जारी