KNEWS DESK – बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही चर्चाओं में रहीं शनाया कपूर ने अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहला कदम रख दिया है। मशहूर रैपर फ्रेंच मोंटाना और लोकप्रिय सिंगर गुरु रंधावा के साथ शनाया ने अपना पहला ग्लोबल म्यूजिक वीडियो ‘Vibe’ रिलीज कर दिया है। इस गाने में उनकी शानदार स्टाइलिंग और ग्लैमरस स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है, लेकिन कुछ आलोचनाएं भी सामने आई हैं।
‘Vibe’ में शनाया की एंट्री
शनाया कपूर ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘Vibe’ का पोस्टर और वीडियो का एक छोटा सा क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “इस गाने में मेरा दिल लगा है। मेरा पहला ग्लोबल कोलैब Vibe अब रिलीज हो गया है!” गाने में शनाया कपूर बेहद स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट नज़र आ रही हैं। ग्लोबल म्यूजिक सीन के दो बड़े नामों के साथ स्क्रीन शेयर करना खुद में ही एक बड़ी उपलब्धि है। वीडियो में उनकी बॉडी लैंग्वेज, एक्सप्रेशंस और कैमरा कॉन्फिडेंस साफ झलकता है।
फैंस ने की तारीफ – ‘नई कैटरीना कैफ’
शनाया के डांस मूव्स और स्टाइल को देखकर कई यूजर्स ने उन्हें कैटरीना कैफ से तुलना करते हुए लिखा, “दूसरी कैटरीना लॉन्च हो गई है।” “तुम बॉलीवुड पर राज करने वाली हो।” “आलिया भट्ट के बाद एक और स्टार का जन्म हुआ है।” कुछ लोगों ने यह भी कहा कि शनाया कपूर की स्क्रीन प्रेजेंस ‘The Fabulous Lives of Bollywood Wives’ में दिखी उनकी मां महीप कपूर से भी बेहतर है।
हालांकि, सबकी राय एक जैसी नहीं रही। कुछ दर्शकों ने शानदार प्रोडक्शन वैल्यू के बावजूद शनाया के परफॉर्मेंस को “ठंडा” बताया। “एक्सप्रेशन नहीं हैं और डांस भी ठीक से नहीं आता।”, “ये भूमि पेडनेकर का हल्का वर्जन लग रही हैं।”, “वीडियो में शनाया खुद भी ‘वाइब’ नहीं कर रही थीं।”, “गुरु और फ्रेंच मोंटाना ज्यादा एंजॉय कर रहे थे, शनाया का अंदाज मस्तीभरा नहीं लग रहा था।”
आने वाली फिल्में
शनाया कपूर अब जल्द ही बड़े पर्दे पर भी नजर आने वाली हैं। उनकी पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में वह विक्रांत मैसी के साथ दिखेंगी, जो 11 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसके बाद वह नजर आएंगी आनंद एल राय की फिल्म ‘तू या मैं’ में, जिसमें उनके साथ होंगे आदर्श गौरव। इस फिल्म में दोनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भूमिका में नजर आएंगे, जो एक कोलैबरेशन के ज़रिए रिश्तों की जटिलताओं में उलझ जाते हैं।