मालदीव से बादशाह का फनी वीडियो वायरल, यूजर्स ने दिया मजेदार रिएक्शन

KNEWS DESK –  मशहूर रैपर बादशाह इन दिनों मालदीव की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे हैं और वहीं से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लगातार अपडेट्स भी शेयर कर रहे हैं। अब उन्होंने ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। रैपर के इस लेटेस्ट पोस्ट पर फैन्स भर-भर के कमेंट कर रहे हैं और जमकर मजे भी ले रहे हैं।

बीच पर भागते नजर आए बादशाह

बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह समंदर किनारे बीच पर दौड़ते नजर रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है, नेगेटिविटी से दूर कुछ इस तरह भागते हुए… भागो!” उनके इस अंदाज ने सोशल मीडिया यूजर्स को हंसी का एक नया मौका दे दिया है।

फैन्स के कमेंट्स ने लूट ली महफिल

बादशाह के इस पोस्ट पर कमेंट्स की झड़ी लग गई है। एक यूजर ने मजाक में लिखा, भागते-भागते सबको पीछे छोड़ दूंगा!वहीं, दूसरे ने कहा, मैं भी ऐसे ही क्लास में पहली हाजिरी देने भागता हूं।एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ससुराल वालों से ऐसे ही भागती हूं, बस वो ये कमेंट ना पढ़ लें।तो किसी ने कहा, यह तो ‘भाग मिल्खा भाग’ का ट्रेलर लग रहा है।

Badshah

Velvet Flow के लिए भी सुर्खियों में थे बादशाह

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बादशाह अपने नए गाने ‘Velvet Flow’ को लेकर ट्रेंड कर रहे थे। म्यूजिक लवर्स को यह गाना बेहद पसंद आया और अब उनका यह वीडियो फैन्स को एक बार फिर एंटरटेन कर रहा है।