KNEWS DESK – दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर बीते कुछ समय से चर्चा थी कि वह फिल्ममेकर राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं और दोनों जल्द ही लिव-इन रिलेशनशिपमें रहने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन अब इन सभी अटकलों पर खुद सामंथा के मैनेजर ने विराम लगा दिया है।
मैनेजर ने एक शब्द में दी प्रतिक्रिया
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब सामंथा और राज निदिमोरु के लिव-इन रिलेशन की खबरों पर उनके मैनेजर से सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे महज “अफवाह” कहकर खारिज कर दिया। मैनेजर ने इस पर अधिक कुछ न कहते हुए स्पष्ट किया कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
हाल ही में एक रिपोर्ट ने इस चर्चा को हवा दी थी जिसमें दावा किया गया था कि सामंथा और राज एक साथ रहने के लिए प्रॉपर्टी तलाश रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ही इस रिश्ते को गंभीरता से ले रहे हैं और लिव-इन की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। सूत्र ने यहां तक कहा था कि दोनों ने कुछ लोकेशन पर घर भी देखे हैं।
राज का तलाक और ‘सिटाडेल’ की शूटिंग के दौरान नजदीकियां
जानकारी के अनुसार, राज निदिमोरु ने साल 2022 में अपनी पत्नी श्यामाली से तलाक ले लिया था। वहीं, सामंथा और राज के बीच नजदीकियां वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ की शूटिंग के दौरान बढ़ीं। इसी के बाद से दोनों के बीच रिश्ते की अटकलें लगाई जाने लगीं।
इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि राज को हाल ही में एक लड़की के साथ देखा गया था, जिसे उनकी बेटी बताया गया। लेकिन सच्चाई यह निकली कि वह लड़की राज की नहीं बल्कि उनके को-डायरेक्टर कृष्णा डीके की बेटी है।
सामंथा और राज निदिमोरु के रिश्ते को लेकर जितनी भी बातें हो रही हैं, फिलहाल वह सिर्फ गॉसिप तक ही सीमित लगती हैं। एक्ट्रेस के मैनेजर की ओर से आया यह बयान यह साफ करता है कि सामंथा किसी भी तरह के लिव-इन रिलेशन में नहीं हैं और इस तरह की खबरों में कोई दम नहीं है।