खेल और कमाई दोनों में फिसड्डी साबित हुई पाकिस्तान की टीम, जानिए क्यों…

KNEWS DESK-  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, और इस बार की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच पाई। लेकिन भले ही भारत इस बार खिताबी दौड़ में नहीं है, फिर भी उसे पहले से कहीं ज़्यादा प्राइज मनी मिली है। वहीं, पाकिस्तान की टीम न तो मैदान पर कुछ खास कर सकी और न ही कमाई के मामले में कुछ दिखा पाई।

पॉइंट्स टेबल के हिसाब से टीम इंडिया तीसरे नंबर पर रही। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस चक्र में कुल 19 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 9 में जीत हासिल की, 8 में हार का सामना करना पड़ा और 2 मैच ड्रॉ रहे। इस प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम को 1.44 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 12.31 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में मिलेंगे। यह रकम पिछली बार की तुलना में दोगुनी है — जब भारत 2021-23 के संस्करण में रनर-अप रहा था और उसे 6.59 करोड़ रुपये मिले थे।

अब बात करें पाकिस्तान की टीम की, तो उसकी स्थिति खेल और कमाई दोनों में बेहद खराब रही। पाकिस्तान इस बार WTC की पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे नौवें स्थान पर रहा। उन्होंने कुल 14 टेस्ट खेले, जिसमें से केवल 5 मैचों में जीत मिली जबकि 9 मुकाबले हार गए। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद टीम को इनाम के तौर पर लगभग 4.10 करोड़ रुपये मिलेंगे — जो कि टेबल की निचली टीम के लिए निर्धारित न्यूनतम राशि है।

इस आंकड़े से साफ है कि न सिर्फ मैदान पर बल्कि आर्थिक रूप से भी पाकिस्तान की टीम पिछड़ती जा रही है। दूसरी ओर, भारत जैसी टीम ने भले ही फाइनल में जगह नहीं बनाई, लेकिन प्रदर्शन और ब्रांड वैल्यू की बदौलत उसे अच्छी-खासी कमाई हुई है।

ये भी पढ़ें-  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे भुज एयरफोर्स स्टेशन का दौरा, जवानों से करेंगे मुलाकात