KNEWS DESK- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गुजरात स्थित भुज एयरफोर्स स्टेशन का दौरा करेंगे। यह दौरा राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिहाज़ से।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दौरे के दौरान भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और रणनीतिक संचालन, सीमा सुरक्षा तथा आधारभूत ढांचे की समीक्षा करेंगे। वह एयरबेस पर तैनात जवानों से भी बातचीत करेंगे और उनके मनोबल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्हें संबोधित करेंगे।
भुज एयरफोर्स स्टेशन भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित एक प्रमुख सैन्य ठिकाना है। यह स्टेशन आपात स्थितियों में तेजी से कार्रवाई करने की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
सूत्रों के अनुसार, राजनाथ सिंह इस अवसर पर कुछ नई सैन्य परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी भी लेंगे और आगामी रक्षा योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। दौरे के दौरान रक्षा मंत्री के साथ वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति में लगातार बदलाव आ रहे हैं और भारत अपनी सामरिक तैयारियों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने पर बल दे रहा है। रक्षा मंत्री का यह कदम न केवल सैनिकों के उत्साह को बढ़ाएगा, बल्कि देशवासियों को भी यह संदेश देगा कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है।