‘मैं आ तो जाऊंगा, वापस आऊंगा कि नहीं?’…इरफान खान ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिया था मज़ेदार जवाब, वीडियो वायरल

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के महान अभिनेता इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें, अभिनय और खासकर उनकी हाजिरजवाबी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच एक बार फिर इरफान खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने एक पाकिस्तानी रिपोर्टर के सवाल का ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद हर कोई हंस पड़ा — और अब इंटरनेट भी।

पाकिस्तानी पत्रकार को दिया मज़ेदार जवाब

वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी पत्रकार इरफान खान से कहता है, हैलो इरफान भाई, मैं लाहौर, पाकिस्तान से हूं। पाकिस्तान में आपकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। मैं चाहता हूं कि आप कभी पाकिस्तान आएं। ये हमारे लिए बहुत खुशी की बात होगी।”इस पर इरफान मुस्कराते हुए बेहद सहज अंदाज में जवाब देते हैं| मैं तो जाऊंगा, वापस आऊंगा कि नहीं?”

इरफान की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाकों में लग जाते हैं, और खुद पत्रकार भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता। यह संवाद सिर्फ मज़ेदार था, बल्कि इसमें मौजूद थी वो चुटीली राजनीतिक समझ, जो इरफान खान को औरों से अलग बनाती थी।

फैंस का रिएक्शन: “हमारे पास S-400 नहीं, इरफान थे”

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इसे ‘एपिक रोस्ट’ बता रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, आज हमारे पास S-400, ब्रह्मोस मिसाइलें हैं, लेकिन उस वक्त पाकिस्तान को जवाब देने के लिए हमारे पास इरफान खान थे।”एक अन्य ने कहा, लॉर्ड इरफान कई बार पाकिस्तानियों को यूं ही रोस्ट कर देते थे, और वो हंसते भी थे। यही तो क्लास है।”

एक्टर की ख्वाहिश: बॉर्डर पर पतंग उड़ाना

इरफान खान केवल अपने जवाबों से बल्कि अपनी सोच से भी खास थे। एक किस्सा अभिनेता शशांक अरोड़ा ने साझा किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि इरफान की ख्वाहिश थी कि वह भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बाइक चलाएं और पतंग उड़ाएं। देखते हैं कौन इसे नीचे गिराने की कोशिश करता है,” इरफान ने मज़ाकिया लहज़े में कहा था। यह दिखाता है कि वह तनाव के दौर में भी इंसानियत और मज़े की झलक ढूंढ लेते थे।

इरफान खान का 2020 में कैंसर के चलते निधन हो गया था। उनके जाने से भारतीय सिनेमा को एक अपूरणीय क्षति हुई। लेकिन उनके संवाद, फिल्में और ऐसे ही किस्से आज भी उन्हें जीवित रखते हैं।