कानपुरः हेयर ट्रांसप्लांट मामले में सीएमओ ने बैठाई जांच, एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देगी टीम

कानपुर-  कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टर अनुष्का तिवारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। केशव नगर स्थित  इंपायर क्लीनिक के खिलाफ सीएमओ की टीम ने जांच शुरू कर दी है। हेयर ट्रांसप्लांट और स्क्रीन के लिए डर्मटोलॉजिस्ट की डिग्री होना और सीएमओ के यहां से रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। मीडिया से बात करते हुए सीएमओ डॉ हरि दत्त नेमी ने बताया कि पनकी पावर प्लांट के असिस्टेंट इंजीनियर के मामले में टीम जांच कर रही है। इसी दौरान फर्रुखाबाद के इंजीनियर मयंक तिवारी की मौत का मामला संज्ञान में आया है।

रजिस्ट्रेशन की चल रही है जांच

सीएमओ के मुताबिक जांच टीम डॉक्टर की डिग्री समेत क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन आदि की जांच कर रही है। फिलहाल विनीत दुबे के विसरा की रिपोर्ट का इंतजार किया जा है। सीएमओ का कहना है कि बिना डर्मेटोलॉजिस्ट की डिग्री के अगर हेयर ट्रांसप्लांट किए गए हैं तो बेहद सेंसिटिव मामला है स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक डॉक्टर और उसके क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ के मुताबिक एक हफ्ते के अंदर विसरा की रिपोर्ट और सीएमओ की टीम जांच रिपोर्ट सौपेगी। अगर डॉक्टर जांच रिपोर्ट में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

क्या है पूरा मामला

26 वर्षीय मयंक कटियार, जो कानपुर के पनकी थर्मल प्लांट में इंजीनियर थे, बाल झड़ने की समस्या से परेशान थे। उन्होंने गूगल पर सर्च कर केशवपुरम स्थित “Empire Clinic” से संपर्क किया, जहां डॉ. अनुष्का तिवारी ने ₹40,000 की सर्जरी ऑफर की। सर्जरी करीब 5 घंटे तक चली। डॉक्टर ने कहा कि मयंक स्वस्थ हैं और उन्हें घर भेज दिया गया। लेकिन घर पहुंचने के कुछ घंटों बाद ही तेज दर्द, सूजन और बेचैनी शुरू हो गई। डॉक्टर ने सिर्फ व्हाट्सएप पर दवाइयां बताईं और वीडियो कॉल पर स्थिति को सामान्य बताया। जब दर्द असहनीय हुआ, तो डॉक्टर ने बाहर अस्पताल ले जाने को कहा। वहां पहुंचते ही मयंक की मौत हो गई।

जानकारी देते सीएमओ हरिदत्त नेमी

दूसरे मृतक, इंजीनियर विनीत दुबे, की पत्नी जया त्रिपाठी ने बताया कि डॉक्टर अनुष्का ने पहले ₹1,000 एडवांस ऑनलाइन मांगा, और फिर सर्जरी के लिए ₹50,000 कैश में लिए गए। अनजान नंबर से आया कॉल – “आपके पति अस्पताल में हैं” जया को एक अनजान नंबर से कॉल आया कि विनीत की तबीयत खराब है और उन्हें अनुराग अस्पताल लाया गया है। जब परिवार के सदस्य वहां पहुंचे, तो हालत गंभीर थी। कुछ ही देर में उन्हें रीजेंसी हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां मौत हो गई।