50 घंटों में 6 आतंकियों का सफाया….पुलवामा और शोपियां एनकाउंटर में भारत को बड़ी कामयाबी

KNEWS DESK –  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपने अभियान को और तेज कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के भीतर भी लगातार सर्च ऑपरेशन्स चलाए जा रहे हैं, जिनमें सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिल रही है। बीते 50 घंटों में भारत ने शोपियां और पुलवामा में कुल 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशनल कमांडर भी शामिल है।

ऑपरेशन ‘केलर’ में लश्कर कमांडर समेत 3 आतंकी मारे गए

13 मई को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन केलर के तहत तीन आतंकियों को ढेर कर दियायह एनकाउंटर दक्षिण कश्मीर के शुकरू केलर इलाके में हुआ, जहां आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया।

जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना ने सटीक कार्रवाई की। मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशनल चीफ कमांडर शाहिद कुट्टे भी शामिल है। वह शोपियां के ही हीरपोरा इलाके का रहने वाला था और बीजेपी सरपंच की हत्या (18 मई 2024) में भी शामिल रहा था।

दूसरे आतंकी की पहचान अदनान शफी डार के रूप में हुई, जो वंडुना मेलहोरा का रहने वाला था और अक्टूबर 2024 से आतंकी संगठन से जुड़ा था। तीसरे आतंकी की पहचान की पुष्टि सुरक्षाबलों द्वारा की जा रही है।

पुलवामा: त्राल में एनकाउंटर, 2 आतंकी ढेर

इसके दो दिन बाद 15 मई को पुलवामा जिले के त्राल के नादेर इलाके में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने साझा ऑपरेशन शुरू किया।

इस एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर कर दिए गएचिनार कोर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर की गई थी। यह सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी सख्ती

पहलगाम हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे, जिसमें 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए थेइसके बाद पाकिस्तान की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई भी विफल रही।

अब भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएगा। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया जा रहा है।