31 मई के बाद मिल सकता है यूपी पुलिस को नया मुखिया, इन नामों पर हो रही है तेज चर्चा

लखनऊ- उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया प्रशांत कुमार 31 मई को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। आईपीएस प्रशांत कुमार के बाद सूबे के पुलिस विभाग का मुखिया कौन होगा, इसकी अटकलें तेज हो गई है। सूबे के डीजीपी के तौर पर कमान संभालने के लिए सरकार के पास वरिष्ठता सूची के कई आईपीएस अफसरों के नाम पहुंच गए है। हालांकि अभी तक शासन और लोक सेवा आयोग ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। वहीं बीते दिनों प्रदेश सरकार द्वारा डीजीपी के चयन के लिए बनाई गई नियमावली के तहत समिति का गठन भी नहीं किया गया है।

डीजी रैंक के तीन आईपीएस हो रहे हैं रिटायर्ड

मई के आखिर में यूपी के 3 डीजी रैंक के वरिष्ठ IPS अधिकारी रिटायर्ड होने वाले हैं, जिनमें DGP प्रशांत कुमार, DG जेल पीवी रामाशास्त्री और DG टेलीकॉम संजय एम तरड़े शामिल हैं। इनके सेवानिवृत्त होने के बाद IPS अधिकारियों की सीनियरिटी लिस्ट में बदलाव होना तय है। खास तौर पर डीजीपी प्रशांत कुमार के रिटायरमेंट के बाद इस पद के लिए नए नामों पर चर्चा तेज हो गई है। इस दौड़ में सबसे आगे दलजीत सिंह चौधरी का नाम बताया जा रहा है, जबकि अतुल शर्मा और राजीव कृष्ण को भी मजबूत दावेदारों में गिना जा रहा है।

डीजी तिलोत्तमा वर्मा के नाम पर चर्चा जोरों में

नए डीजीपी की दौड़ में डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है। उनका कार्यकाल अभी छह महीने से ज्यादा बाकी है। अगर राज्य सरकार उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपती है, तो वह प्रदेश की पहली महिला डीजीपी बनने का इतिहास रच सकती हैं। तिलोत्तमा वर्मा ने लंबे समय तक CBSE में सेवाएं दी हैं. उनके पति आशीष गुप्ता भी यूपी कैडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं और वरिष्ठता सूची में उनका नाम शीर्ष पर है। हालांकि, उन्होंने पिछले महीने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन कर दिया है।

इन नामों पर भी कवायद तेज

  1. IPS दलजीत सिंह चौधरी
  2. IPS आलोक शर्मा
  3. IPS एमके बशाल
  4. IPS पीयूष आनंद
  5. IPS राजीव कृष्ण
  6. IPS अतुल शर्मा