पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ जवान को लौटाया, 23 अप्रैल से था पाक रेंजर्स की हिरासत में

KNEWS DESK- भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे गहरे तनाव के बीच एक राहतभरी खबर सामने आई है। पाकिस्तान ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कांस्टेबल पूर्णम कुमार को आज अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत को सौंप दिया। यह जवान बीते 23 अप्रैल को गलती से पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हो गया था और तब से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में था।

सूत्रों के मुताबिक, 23 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के अगले ही दिन, बीएसएफ की 182वीं बटालियन के जवान सीमा पर गश्त के दौरान बाड़ की मरम्मत और निगरानी के काम में लगे थे। इसी दौरान कांस्टेबल गलती से नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हो गए। उस समय वे वर्दी में थे और उनके पास सर्विस राइफल भी मौजूद थी।

जैसे ही वे सीमा पार कर गए, पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जवान को कार्रवाई का मौका भी नहीं मिला और उन्हें तुरंत पकड़ लिया गया।

जवान के लापता होने के बाद भारतीय बीएसएफ अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजर्स से कई बार फ्लैग मीटिंग की और जवान की सुरक्षित वापसी की मांग की। हालांकि, पाकिस्तानी पक्ष की ओर से लंबे समय तक कोई जवाब नहीं दिया गया।

जवान के परिजन, जो पश्चिम बंगाल में रहते हैं, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बेहद परेशान थे। जवान के पिता ने मीडिया और प्रशासन से अपील करते हुए अपने बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

इस मामले की गंभीरता इस कारण और भी बढ़ गई क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते तनाव चरम पर था। भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक और सैन्य संबंध काफी बिगड़ चुके हैं, जिसके चलते जवान की वापसी में विलंब हुआ।

लगातार कूटनीतिक प्रयासों और फ्लैग मीटिंग्स के बाद पाकिस्तान ने आज अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते बीएसएफ जवान को भारत को सौंप दिया। जवान की मेडिकल जांच की जा रही है और बीएसएफ द्वारा उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी ताकि पूरे घटनाक्रम की पुष्टि हो सके।

ये भी पढ़ें-  31 मई के बाद मिल सकता है यूपी पुलिस को नया मुखिया, इन नामों पर हो रही है तेज चर्चा