उत्तराखंड: देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘तिरंगा यात्रा’ में लिया भाग

KNEWS DESK- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में भव्य रूप से आयोजित ‘तिरंगा यात्रा’ में हिस्सा लिया। इस देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में भारी संख्या में नागरिकों, छात्रों, पूर्व सैनिकों और विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री धामी ने हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा की अगुवाई की और उपस्थित लोगों से राष्ट्रभक्ति, एकता और समर्पण की भावना को जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारी अस्मिता, स्वतंत्रता और गौरव का प्रतीक है। हम सबका दायित्व है कि इसके सम्मान की रक्षा करें और इसे हर घर तक पहुंचाएं।”

इस अवसर पर राज्य सरकार के कई मंत्री, अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। यात्रा का प्रारंभ शहर के परेड ग्राउंड से हुआ और यह विभिन्न मार्गों से होते हुए घंटाघर तक पहुंची। यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से माहौल देशभक्ति में सराबोर हो गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करना और आजादी के अमर सेनानियों को स्मरण करना था। मुख्यमंत्री ने इस पहल को हर जिले में आयोजित करने की योजना भी साझा की।