KNEWS DESK- पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। इस बढ़ते तनाव के मद्देनज़र भारत सरकार ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा को और कड़ा करने का फैसला लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय (MHA) ने विदेश मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए अब उनके काफिले में बुलेटप्रूफ गाड़ी को शामिल कर दिया है। इसके साथ ही, दिल्ली स्थित उनके आधिकारिक आवास के आसपास भी सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पहले से ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा Z-लेवल की सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की जा रही है, जिसमें करीब 33 प्रशिक्षित कमांडो तैनात रहते हैं। अक्टूबर 2024 में उनकी सुरक्षा ‘Y’ से बढ़ाकर ‘Z’ लेवल की की गई थी।
अब सरकार ने अतिरिक्त खतरे को ध्यान में रखते हुए देशभर में यात्रा के दौरान उनके लिए एक बुलेटप्रूफ वाहन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, ताकि उन्हें पूर्ण सुरक्षा कवच मिल सके।
CRPF वर्तमान में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दलाई लामा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित देश की 210 प्रमुख हस्तियों को VIP सुरक्षा कवर प्रदान करता है।
विदेश मंत्री जयशंकर को भी इसी सूची में उच्चतम स्तर की सुरक्षा दी जा रही है। उनके साथ देशभर में आने-जाने के दौरान एक दर्जन से अधिक सशस्त्र कमांडो की टीम हमेशा मौजूद रहती है।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। इसके बाद 7-8 मई की दरमियानी रात भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इनमें कई दुर्दांत और वांछित आतंकी भी शामिल थे। भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी हमले किए, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया।
हालांकि अब सीजफायर की स्थिति बनी हुई है, लेकिन खुफिया एजेंसियों ने भारत के शीर्ष नेताओं पर संभावित हमलों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है। इसी आधार पर जयशंकर की सुरक्षा को अपग्रेड किया गया है।
ये भी पढ़ें- ‘दुनिया ने माना भारत का लोहा…’, तिरंगा यात्रा का शुभारंभ कर बोले सीएम योगी