कानपुरः कलक्टरगंज में भीषण अग्निकांड, 5 गंभीर झुलसे, संख्या बढ़ने का अनुमान, रेस्क्यू जारी

KNEWS DESK- कानपुर के कलक्टरगंज में मंगलवार दोपहर भीषण अग्निकांड हुआ। आग इतनी भीषण थी कि 2 किमी दूर से ही काला धुआं और आग की लपटे देखी जा रही थी। बताया जा रहा है कि आग केमिकल फैक्ट्री में लगी है। फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में केमिकल के ड्रम मौजूद हैं जिसकी वजह से लगातार विस्फोट हो रहा है। आग से अभी तक 5 लोगों के झुलसने की सूचना है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

चंद मिनटों में आसपास की दुकानों को ले लिया चपेट में

कलक्टर गंज की घनी आबादी वाले क्षेत्र दाल मंडी में मंगलवार दोपहर एक भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। दोपहर लगभग 2:45 बजे अचानक आग भड़क उठी। चंद मिनटों में ही लपटों ने आसपास के कई गोदामों और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद चारों ओर घना काला धुआं छा गया। धुएं का प्रभाव सेंट्रल रेलवे स्टेशन क्षेत्र तक फैल गया। स्टेशन के आस-पास के यात्री और स्थानीय निवासी भी इस धुएं की वजह से घबरा गए। कई दुकानदारों और मजदूरों को जान बचाकर भागते हुए देखा गया।

जानकारी देते दीपक शर्मा, सीएफओ

100 से अधिक दुकानें आई चपेट में

जानकारी के अनुसार अब तक सौ से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें और गोदाम जल चुकी हैं। रुई गोदाम में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। सिलेंडर और तेल के ड्रम में विस्फोट की बात लोग बता रहे हैं। सभी फायर स्टेशन से अब तक गाड़ियां आ चुकी है। तीन तरफ से गाड़िया आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

4 फायर स्टेशनों की गाड़ियां कर रही हैं रेस्क्यू

आग की सूचना पर लाटूश रोड, कर्नलगंज, मीरपुर, फजलगंज फायर स्टेशन के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने 20 गाड़ी पानी की मदद से करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। कर्नलगंज फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी जिस पर बिना किसी जनहानि के काबू पा लिया गया है।