50 वर्षीय महिला ने अपने प्रेमी संग की फौजी पति की हत्या, शव के किए 6 टुकड़े

KRISHNAKANT PANDEY- पचास वर्षीय महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की अपने पति की हत्या कर दी। इतना ही नहीं अपने पति के शव को 6 टुकड़ों में काटकर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के दियारे में अलग अलग स्थानों पर फेंक भी दिया। पुलिस शव के सिर की अभी भी तलाश कर रही है, जबकि पुलिस ने शरीर के अलग-अलग हिस्सों को विभिन्न जगहो से बरामद कर लिया है। इस मामले ने पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बीते 10 मई को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गाँव के दियारे में एक व्यक्ति के हाथ और पैर कटे हुए मिले थे उसके अगले दिन वहीं कुछ दुरी कुएँ में धड़ मिला था। इस मामले गिरफ्तार चार आरोपियों में से दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया, जिसमे मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है।

मासूम बन पत्नी ने कराई पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट

पुलिस का कहना है कि बीते 10 मई को महिला माया देवी ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतवाली बलिया में दर्ज कराई थी कि उसके पति अपनी पुत्री को लेने के लिए बक्सर बिहार गए थे लेकिन लौटा नहीं हैं। जिसके बाद पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जाँच में जुट गई। इसी बीच सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गाँव के दियारे में घाघरा नदी के किनारे 10 मई को ही एक व्यक्ति का हाथ पैर कटा हुआ मिला जिसकी जाँच पुलिस कर ही रही थी कि अगले दिन एक कुएँ में धड़ मिला जिसकी तफ्तीश कराई गई तो वो बलिया थाना कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गाँव के रहने वाले देवेंद्र कुमार के रूप में हुई जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से ही बलिया थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने जाँच के दौरान मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त तथा जिस गाड़ी से मृतक को ले गए थे उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी

पति BRO में था तैनात, दिसंबर 2023 में ही हुआ था रिटायर्ड

पुलिस के अनुसार, देवेंद्र राम बीआरओ (बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन) में इलेक्ट्रिशियन के पद पर तैनात थे। दिसंबर 2023 में सेवानिवृत हुए थे। इस मामले में देवेंद्र राम की पत्नी माया देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ है। देवेंद्र राम के शव को उनके आवास से करीब 50 किमी दूर ठिकाने लगाया गया था। दोनों हाथ-पैर काटने के बाद शरीर के बाकी हिस्से को पॉलिथीन के बड़े थैले में भरकर कुएं में फेंका गया था।

मृतक की फाइल फोटो

बच्चे कर रहे हैं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

देवेंद्र का परिवार डेढ़ दशक से बलिया के बहादुरपुर स्थित मकान में रहता था। वह गांव में ही रहते थे। बड़ी बेटी अंजलि जयपुर में रहती है। दूसरी बेटी नोएडा और छोटी बेटी कोटा में परीक्षा की तैयारी करती है। दत्तक पुत्र विहान हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है।

बकरी चराने पहुंची महिलाओं ने दी पुलिस को सूचना

इसी बीच सोमवार को झाड़ियों के पास कुएं से आ बदबू आ रही थी। वहां बकरी चराने पहुंची महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कुएं से पॉलिथीन के थैले को बाहर निकलवाया तो उसमें बिना हाथ-पैर का मानव शरीर मिला। पुलिस ने बताया कि खरीद से दियारा की ओर जाने वाले रास्ते में स्थित एक बाग से शनिवार को पॉलिथीन में लिपटे हाथ व पैर बरामद किए गए थे।