KNEWS DESK – भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर जहां एक ओर आम लोग सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी इस बार लोगों को खल गई है। खासकर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई हैं। इसकी वजह है, सोनी राजदान द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच शांति की अपील को लेकर एक ऑनलाइन याचिका दायर करना।
शांति की अपील बनी ट्रोलिंग की वजह
सोनी राजदान ने हाल ही में एक याचिका पर लोगों से साइन करने की अपील की, जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई रोकने की बात कही थी। उनका मकसद जहां शांति और इंसानियत का समर्थन करना था, वहीं सोशल मीडिया पर यह कदम कई यूज़र्स को पसंद नहीं आया। कई लोगों ने इसे देश की सुरक्षा के खिलाफ बताया और इस मुद्दे पर उनकी नागरिकता व नीयत पर सवाल खड़े कर दिए।

आलिया भट्ट को क्यों घसीटा जा रहा है?
सोनी राजदान के इस कदम के बाद लोगों का गुस्सा सीधे आलिया भट्ट पर उतर आया। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने आलिया को “गद्दार”, “देशद्रोही” जैसे शब्दों से ट्रोल करना शुरू कर दिया। कारण साफ है—आलिया भट्ट के पास ब्रिटिश नागरिकता है। आलिया की मां, सोनी राजदान ब्रिटिश मूल की हैं, और उसी आधार पर आलिया के पास भी भारत की बजाय ब्रिटेन की नागरिकता है।
सोशल मीडिया पर धमकियों की बौछार
ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आलिया को धमकियां मिल रही हैं। एक यूज़र ने लिखा, “मैं तुम्हें पसंद करता था लेकिन अब तुम उस लायक नहीं हो।” वहीं एक और यूज़र ने कहा, “तुम जैसे लोगों को फॉलो करके मैं अपने देश से गद्दारी करूंगा। अब समय आ गया है कि तुम्हें अनफॉलो कर दिया जाए।” कई लोगों ने यहां तक कह दिया कि एक्ट्रेस ने देशभक्ति के नाम पर अपनी इमेज खो दी है।
इस बवाल के बीच सोनी राजदान ने भी सफाई देने की कोशिश की है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनका मकसद किसी का अपमान करना या देश के खिलाफ जाना नहीं था, बल्कि वो केवल शांति और मानवता की बात कर रही थीं। हालांकि, ट्रोल्स के आगे उनकी ये सफाई भी बेअसर साबित हो रही है।