KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ को लेकर लंबे समय से फैंस में उत्सुकता बनी हुई है। ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की बायोपिक है, जिसे लेकर न सिर्फ खेल जगत बल्कि सिनेमाप्रेमी दर्शकों में भी भारी उत्साह था। लेकिन फिल्म की रिलीज में लगातार हो रही देरी ने सभी को हैरान कर दिया है। अब झूलन गोस्वामी ने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी है।
शूटिंग पूरी, लेकिन रिलीज पर सस्पेंस
अनुष्का शर्मा ने फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग काफी पहले ही पूरी कर ली थी। शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने झूलन गोस्वामी के साथ केक काटकर इस मौके को सेलिब्रेट भी किया था। फिल्म की घोषणा के बाद से ही इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए जाने की बात सामने आई थी और इसे अक्टूबर 2023 में रिलीज करने की तैयारी थी। लेकिन आखिरी वक्त पर यह रिलीज टाल दी गई, और तब से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
एक बातचीत में झूलन गोस्वामी ने कहा, “लोग मुझे कॉल करके पूछ रहे हैं कि फिल्म कब आ रही है, लेकिन मुझे ही कुछ नहीं पता।” इस बयान से साफ है कि फिल्म की टीम और मेकर्स की ओर से न तो कलाकारों को और न ही पब्लिक को कोई स्पष्ट सूचना दी जा रही है।
बजट और क्रिएटिव डिफरेंस बने देरी की वजह?
‘चकदा एक्सप्रेस’ को Clean Slate Filmz ने प्रोड्यूस किया है, जो अनुष्का शर्मा की ही को-फाउंड की हुई कंपनी थी। हालांकि, बाद में अनुष्का ने इससे दूरी बना ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Clean Slate Filmz और नेटफ्लिक्स के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेस और बजट संबंधी मुद्दों के चलते फिल्म की रिलीज अटक गई।
हॉलीवुड रिपोर्टर की एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिल्म का अधिकांश काम पूरा हो चुका था और बस कुछ VFX सीक्वेंस बाकी थे। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर फिल्म लगभग तैयार है, तो अब तक रिलीज में देरी क्यों?
अनुष्का शर्मा को आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया और परिवार पर फोकस किया। वह अब अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ समय बिता रही हैं और लंबे समय से देश से बाहर रह रही हैं। भारत आती हैं तो या तो किसी ऐड शूट के लिए या फिर पति विराट कोहली से मिलने के लिए।
विराट के लिए लिखा था भावुक पोस्ट
हाल ही में विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इस मौके पर अनुष्का ने उनके लिए एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा और क्रिकेट ग्राउंड से एक प्यारी सी तस्वीर भी साझा की। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।