KNEWS DESK – सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं मशहूर आरजे महवश ने हाल ही में ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसने उनके फैंस का दिल छू लिया है। अपनी दमदार आवाज और बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली महवश ने इस बार अपनी जिंदगी के एक बेहद निजी और संवेदनशील पहलू को लोगों के सामने रखा है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए इस लंबे नोट में उन्होंने अकेलेपन, संघर्ष और बिना शर्त मिलने वाले प्यार की अहमियत पर बात की है।
“अकेलेपन में समझ आता है जिंदगी का असली मतलब”
महवश ने लिखा, “अपने सपनों को पूरा करने के लिए जो लोग अपने परिवार से दूर रह रहे हैं, उन्हें मेरा सलाम।” उन्होंने बताया कि जब कोई अपने छोटे शहर से निकलकर एक बड़े शहर में अकेला होता है और बीमार पड़ जाता है, तो उस समय का अकेलापन और दर्द समझ पाना बहुत मुश्किल होता है। उन्होंने आगे लिखा, “102 डिग्री बुखार में किसी अजनबी शहर में अकेले पड़े रहना, तब समझ आता है कि कम्फर्ट जोन छोड़कर नाम बनाने की कीमत क्या होती है। पैसा भी उस वक्त बेकार लगने लगता है, क्योंकि कोई अपना साथ नहीं होता।“

महवश ने पोस्ट में अपनी भावनाओं को बेहद खुलकर साझा किया। उन्होंने लिखा, “कभी-कभी मन करता है कि वापस उस छोटे शहर लौट जाऊं, जहां मां-बाप के अलावा और कोई अपना नहीं था। उनका बच्चा चाहे जैसा भी निकले—चोर, क्रिमिनल या कुछ और—लेकिन उनका प्यार कभी नहीं बदलता। वो वैसा ही प्यार देते हैं।” महवश ने इस पोस्ट को #unconditionalLove के साथ खत्म किया, जिससे ये साफ हो गया कि ये पोस्ट उन्होंने अपने माता-पिता के लिए लिखा है।
यूजी चहल संग फिर चर्चा में आईं महवश
महवश के इस इमोशनल पोस्ट के बाद एक बार फिर उनका नाम क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ा जा रहा है। लंबे वक्त से दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहें उड़ती रही हैं। खासकर चहल के तलाक के बाद से ये चर्चाएं और तेज हो गई थीं, क्योंकि इसके बाद उन्हें कई बार महवश के साथ देखा गया। हालांकि, इन अफवाहों पर अभी तक न तो महवश ने और न ही चहल ने कोई आधिकारिक पुष्टि की है।