ड्रोन हमलों से निपटने को पूरी तरह तैयार है भारत, स्वदेशी काउंटर-UAS सिस्टम से लैस, प्रेस ब्रीफिंग में बोले एयर मार्शल ए.के. भारती

KNEWS DESK- वर्तमान समय में ड्रोन हमले युद्ध और सुरक्षा रणनीतियों का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं। ऐसे में भारत ने भी अपनी तैयारी को पूरी मजबूती के साथ दुनिया के सामने रखा है। एयर मार्शल ए.के. भारती ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान स्पष्ट किया कि भारत के पास अब किसी भी प्रकार के ड्रोन हमले से निपटने की स्वदेशी और सशक्त क्षमता मौजूद है।

एयर मार्शल ने कहा “चाहे वे तुर्की के ड्रोन हों या किसी अन्य देश के, हमारे प्रशिक्षित एयर डिफेंस ऑपरेटर और काउंटर-UAS (Unmanned Aerial System) सिस्टम पूरी तरह से सक्षम हैं।”

भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि देश ने काउंटर-ड्रोन टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता हासिल कर ली है। ये सिस्टम पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ हैं, जो दुश्मन के ड्रोन को ट्रैक, जाम और खत्म करने की तीनों क्षमताओं से लैस हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि भारत के एयर डिफेंस ऑपरेटरों को विशेष रूप से ड्रोन खतरे की पहचान और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए प्रशिक्षित किया गया है। ये ऑपरेटर हर परिस्थिति में रियल-टाइम प्रतिक्रिया देने में सक्षम हैं, चाहे हमला सीमा पर हो या भीड़भाड़ वाले शहरी क्षेत्र में।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत की पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर ड्रोन गतिविधियों में तेज़ी आई है। पाकिस्तान की तरफ से छिटपुट ड्रोन हमलों की खबरें भी हाल ही में सामने आई हैं। ऐसे में एयर मार्शल का यह बयान न सिर्फ भारत की तैयारी दिखाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारत अब सुरक्षा मामलों में रक्षात्मक नहीं, बल्कि सक्रिय रणनीति अपना रहा है।

भारत ने DRDO और निजी रक्षा कंपनियों के सहयोग से लेजर बेस्ड, RF जैमर और हार्ड किल क्षमता से युक्त काउंटर-ड्रोन सिस्टम विकसित किए हैं। ये सिस्टम अब हवाई अड्डों, बॉर्डर इलाकों और प्रमुख रक्षा संस्थानों पर तैनात किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-   10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह बिहार से गिरफ्तार, जेल से हुआ था फरार