KNEWS DESK- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने आक्रामक और जनहितकारी एजेंडे के साथ सुर्खियों में हैं। ट्रंप ने घोषणा की है कि वह एक नया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन करने जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य अमेरिका में दवाओं की कीमतों में क्रांतिकारी गिरावट लाना है। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि वह अगले 24 घंटे में अब तक का “सबसे प्रभावशाली और महत्वपूर्ण” पोस्ट साझा करेंगे, जिसके बाद उन्होंने इस आदेश की घोषणा कर दी।
रविवार को ट्रंप ने खुलासा किया कि वह जिस कार्यकारी आदेश पर सोमवार को हस्ताक्षर करने जा रहे हैं, वह अमेरिका में दवाओं की कीमतों को अन्य देशों द्वारा दी जाने वाली न्यूनतम दर के बराबर लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस नीति को ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ (Most Favored Nation) कहा जा रहा है, जिसके तहत अमेरिका मेडिकेयर कार्यक्रम के तहत दवाओं की खरीद के लिए सबसे सस्ती अंतरराष्ट्रीय कीमत का लाभ उठाएगा।
ट्रंप का कहना है कि इस आदेश से अमेरिका में दवाओं की कीमतों में “लगभग तुरंत” 80% तक की गिरावट आ सकती है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह बचत इतनी तेजी से कैसे संभव होगी या इसकी प्रक्रिया क्या होगी। फिर भी उनका दावा है कि यह कदम अमेरिकी जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।
https://x.com/WhiteHouse/status/1921695676032856313
यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने इस तरह की नीति की घोषणा की हो। अपने पहले कार्यकाल के अंतिम दिनों में उन्होंने इसी तरह का एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया था, जिसे बाद में अदालत ने अव्यवहारिक करार देते हुए रोक दिया था। इसके चलते बाइडेन प्रशासन इस नीति को लागू नहीं कर सका था। इस नीति का सबसे तीखा विरोध संभवतः फार्मा कंपनियों और दवा उद्योग से देखने को मिलेगा। अमेरिकी दवा उद्योग पहले ही इस नीति को अव्यवहारिक और आर्थिक रूप से नुकसानदेह बता चुका है। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के प्रस्ताव से दवा उद्योग को भारी नुकसान हो सकता है, जो इस नीति के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- दोनों देशों के DGMO के बीच आज होगी बातचीत, भारतीय सेना ने दी चेतावनी- अब सीजफायर तोड़ा तो तगड़ा जवाब देंगे