खेत में पानी लगाते वक्त टूटी हाइटेंशन लाइन,15 वर्षीय किशोर की हुई दर्दनाक मौत, भाई गंभीर रूप से झुलसा

GYANESH KUMAR- एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के कैला गांव में चिकोरी के खेत में पानी लगाते वक्त अचानक ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन टूट गई, जिसकी वजह से दो किशोर चपेट में आ गए। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने की वजह से 15 वर्षीय एक किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन घायल किशोर को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए, जहां चिकित्सकों ने घायल किशोर का उपचार शुरू कर दिया है। किशोर की मौत के बाद परिजनों में कोहरा मचा हुआ है। घर में मातम पसर गया है। सूचना मिलते ही कोतवाली राजा का रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्णकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार विक्रांत पुत्र सुमित निवासी ग्राम केला उम्र 15 वर्षऔर उसका 16 वर्षीय भाई साहिल अपने पिता के साथ खेत में काम कर रहे थे। तभी अचानक से खेत के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का तार शॉर्ट-सर्किट की वजह से टूट गया। जिसकी वजह से दोनों किशोर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। करंट लगने की वजह से विक्रांत किशोर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसका भाई साहिल झुलस गया। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। राजा का रामपुर थाना प्रभारी के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण माने  और शव को उठने दिया है।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़

ग्रामीणों ने लगाये बिजली विभाग पर गंभीर आरोप

गांव के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई और जर्जर बिजली लाइन को ठीक नहीं किया गया।  बिजली विभाग की इस लापरवाही से गांव वालों में भारी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि जब तक विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे तब तक किशोर के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। गांव के पूर्व प्रधान सुंदर सिंह शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया हाई टेंशन लाइन टूटने की वजह से हादसा हुआ है जर्जर लाइन थी घटना से गांव वालों में भारी आक्रोश है हालांकि थाना प्रभारी के समझाने बुझाने पर बच्चों के शवको पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जब तक विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे तब तक उसके शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

ग्रामीणों ने पूर्व में की थी जर्जर तारों की शिकायत

गांव के ही रूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ है कई बार ग्रामीणों द्वारा जर्जर लाइन की शिकायत की गई बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं की गई है जिसकी वजह से गांव वालों में भारी आक्रोश है। मृतक के चाचा सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भतीजा खेत में पानी भर रहा था तभी अचानक हाइट टेंशन लाइन टूटी और बच्चा चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है घटना से गांव के लोग दुखी है। पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं होती हम लोगों की बात को दबा दिया जाता है 20 से 25 साल पहले एक भैंस भी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने की वजह से मर गई थी। हम चाहते हैं मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और उसकी मदद की जाए। मामले पर उपखंड अधिकारी अतुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल अधीनस्थ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतक का आधार कार्ड लेकर फॉर्म 44 भरा गया है। लोड को कम करने के लिए नए फीडर का निर्माण कार्य चल रहा है जल्दी शुरू किया जाएगा।