KNEWS DESK- भारत-पाक के बीच अमेरिका की मध्यस्तथा के बाद युद्धविराम (सीजफायर) का ऐलान दोनों देशों ने कर लिया पर पाकिस्तान अपनी पुरानी हरकतों और धोखेबाजी का नमूना पेश करते हुए सीजफायर लागू होने के तीन घंटे के भीतर ही इसका उल्लंघन कर बैठा। पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर के राजौरी, अखनूर, श्रीनगर आदि कई इलाकों में भारी गोलीबारी की गई। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का बॉर्डर पर तैनात भारतीय सेना ने मुहंतोड़ जवाब दिया। करीबन 2 घंटे चली इस गोलीबारी के बाद पाकिस्तान शांत हुआ। पाकिस्तान की इस हरकत से भारत के 5 नागरिकों की मौत हो गई और भारत के 2 जवान बलिदान हो गए।
जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के एडिशनल जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनके दो कर्मचारी राजौरी शहर में उनके आधिकारिक आवास पर तोप के गोले से हुए हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद थापा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इसके अलावा मोहम्मद इम्तियाज, राजौरी शहर के एक औद्योगिक क्षेत्र के पास गोलाबारी में दो और लोग – दो वर्षीय आयशा नूर और मोहम्मद शोहिब (35) की मौत हो गई .पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के कंघरा-गलहुट्टा गांव में मोर्टार शेल के उनके घर पर गिरने से 55 वर्षीय राशिदा बी की मौत हो गई। जम्मू के बाहरी इलाके बंटालाब के खेरी केरन गांव में गोलाबारी में जाकिर हुसैन (45) की मौत हो गई और एक लड़की समेत दो अन्य घायल हो गए।
विदेश मंत्रालय ने दिए कार्रवाई के सख्त आदेश
पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन के बाद रात में विदेश मंत्रालय की तरफ से विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग की। इस ब्रीफिंग में विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन कुछ ही घंटों में कर दिया गया। भारतीय सेना को पाकिस्तान की इस करतूत पर सख्त कार्रवाई के लिए आदेशित कर दिया गया है।