देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोलीं – ‘मेरे पति की नहीं, अपने देश की फिक्र करो’

KNEWS DESK –  देशभक्ति की बात हो और टीवी सितारे पीछे रहें, ऐसा अब नहीं होता। टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में भारतीय सेना और ऑपरेशन सिंदूर का खुलकर समर्थन किया। लेकिन इस पर उन्हें सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा। एक ट्रोल ने तो उनकी शादीशुदा जिंदगी पर सवाल उठाते हुए मुस्लिम पति को छोड़ने की सलाह तक दे डाली। इस पर देवोलीना ने जो जवाब दिया, वह अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

तेरी आर्मी दो दिन में भीख मांग रही है’

देवोलीना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रोल को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, हाहाहा… अब इनको फिक्र है मेरे काम की..जिनका खुद को कोई भरोसा नहीं है। अरे जाकर अपना देश और टेरर कैंप संभाल। दो दिन में तेरी आर्मी इंटरनेशनल फंड्स से भीख मांगने पर गई है। मेरे पति की फिक्र में अपना खून मत जला इतना।” देवोलीना ने आगे कहा,जो टेररिस्ट पाल रखे हैं अपने देश में, उन्हें भारत सरकार के हवाले कर दे। बेचारे परेशान हो गए हैं मुझसे।” उनका ये तीखा जवाब लोगों को खूब पसंद रहा है, और #DevoleenaBhattacharjee ट्रेंड कर रहा है।

एक पाकिस्तानी यूजर ने देवोलीना पर टिप्पणी करते हुए कहा था, मैं सभी भारतीय निर्माताओं से प्रार्थना करता हूं कि कृपया देवोलीना को कुछ काम दें। ये घर बैठकर पागल हो गई है। हर वक्त सिर्फ नफरत फैला रही है। इस्लाम से इतनी ज्यादा नफरत है तो पति को छोड़ दे अपने अजीब, घटिया…!” देवोलीना ने बिना देर किए इस ट्रोल की बोलती बंद कर दी।

पहले भी किया था देश का समर्थन

जब पाकिस्तान ने जम्मू और पठानकोट पर मिसाइल ड्रोन हमलों की नापाक कोशिश की थी, तब भी देवोलीना ने जय महाकाल, जय कामाख्या… अधर्मियों का विनाश हो” लिखते हुए भारतीय सेना का समर्थन किया था।