विदेशी खिलाड़ी नहीं आए भारत तो ये करेगी BCCI? जानें क्या हैं ऑप्शन…

KNEWS DESK-  भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव का असर अब देश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 पर भी साफ दिखाई देने लगा है। पाकिस्तान की ओर से लगातार मिसाइल और ड्रोन हमलों की कोशिशों के बीच बीसीसीआई ने एहतियातन आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है। लीग के भविष्य को लेकर स्थिति अब अनिश्चित होती जा रही है, खासकर विदेशी खिलाड़ियों के रुख को देखते हुए।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में बताया कि, “देश की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए और खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए IPL 2025 को 7 दिनों के लिए स्थगित किया गया है। एक हफ्ते बाद हालात की समीक्षा की जाएगी और तभी आगे के फैसले लिए जाएंगे।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ विदेशी खिलाड़ी, विशेषकर धर्मशाला और लखनऊ में मौजूद टीमों के सदस्य, मौजूदा हालात से बेहद घबराए हुए हैं। इनमें से कई ने अपने-अपने देशों की सरकारों से संपर्क कर वापसी की अनुमति मांगी है। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, और न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी भारत छोड़कर रवाना हो चुके हैं। यदि एक हफ्ते के भीतर हालात सामान्य नहीं हुए और विदेशी खिलाड़ी वापस नहीं लौटे, तो BCCI को टूर्नामेंट के फार्मेट और शेड्यूल पर दोबारा विचार करना पड़ सकता है। विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीमों की संतुलित रणनीतियों पर असर पड़ेगा और लीग की गुणवत्ता भी प्रभावित होगी।

स्थिति अगर और बिगड़ती है, तो BCCI टूर्नामेंट को विदेश में शिफ्ट करने पर भी विचार कर सकती है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हाल ही में बयान दिया है कि अगर BCCI संपर्क करता है, तो वे IPL की मेजबानी के लिए तैयार हैं। वहीं, यूएई एक बार फिर सबसे व्यावहारिक विकल्प बन सकता है — जहां पहले भी कोरोना महामारी के दौरान IPL सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था।

सितंबर में प्रस्तावित एशिया कप 2025 पर भी भारत-पाकिस्तान तनाव की छाया मंडरा रही है। यदि यह टूर्नामेंट रद्द होता है, तो BCCI को IPL पूरा करने के लिए एक वैकल्पिक विंडो मिल सकती है। हालांकि, इसके लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल और अन्य बोर्ड्स की सहमति भी जरूरी होगी।

ये भी पढ़ें-   ‘देश में खाद्य पदार्थों की कोई कमी नहीं, घबराएं नहीं’, भारत सरकार ने जनता को दिया भरोसा