KNEWS DESK – टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री रूपाली गांगुली, जो इन दिनों सुपरहिट शो अनुपमा में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए चर्चा में हैं, हाल ही में भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में सामने आईं। हालांकि, उनके इस बयान के बाद कुछ पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया और अनफॉलो करने की धमकी दी। लेकिन रूपाली ने शांत रहने के बजाय अपनी बेबाक राय रखते हुए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया।
“आपका अनफॉलो करना मुझे नहीं रोक सकता”
रूपाली गांगुली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बिना किसी लाग-लपेट के लिखा,“मुझे अनफॉलो करने से आपके देश को कोई फायदा नहीं होगा। पहले अपनी सरकार और फौज से कहिए कि वो भारत के खिलाफ आतंकवाद बंद करें। यही पाकिस्तान के अच्छे भविष्य का रास्ता है। आपके फॉलो या अनफॉलो करने से एक कलाकार को फर्क पड़ सकता है, लेकिन एक भारतीय को नहीं। और मैं सबसे पहले एक भारतीय हूं। एक गर्वित भारतीय। जय हिंद, जय भारत।”
https://x.com/TheRupali/status/1920795117398749567
https://x.com/TheRupali/status/1920703764253524460
रूपाली की इस प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, “अब से मैं भी अनुपमा देखूंगा।” दूसरे ने कमेंट किया, “मैंने अभी आपको फॉलो किया है।” एक फैन ने कहा, “ये हमारी भोली-भाली मोनिषा का नया रूप है और अब ये बिल्कुल भी मिडिल क्लास नहीं लगतीं।”
फवाद खान पर भी साधा निशाना
इससे पहले रूपाली ने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की भारत के सैन्य अभियान पर की गई आलोचना का भी करारा जवाब दिया था। उन्होंने लिखा था, “आपका भारतीय फिल्मों में काम करना भी हमारे लिए शर्मनाक था।”
रूपाली अक्सर अपने सोशल मीडिया पर देश और समाज से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अब चुप रहने का समय नहीं है। अब आतंकवाद का जवाब ताकत से दिया जाएगा। हमारे नेताओं और बहादुर सैनिकों का धन्यवाद।”
रूपाली गांगुली साल 2020 से अनुपमा में मुख्य भूमिका निभा रही हैं और यह शो लगातार टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है। इससे पहले वो साराभाई वर्सेज साराभाई, परवरिश, कहानी घर घर की, और संजीवनी जैसे चर्चित शोज़ में भी नजर आ चुकी हैं।