KNEWS DESK – भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पूरा देश एकजुट नजर आ रहा है। सशस्त्र बलों के इस साहसिक मिशन को लेकर जहां हर तरफ सराहना हो रही है, वहीं फिल्म और टीवी जगत से भी लगातार समर्थन सामने आ रहा है। टीवी की लोकप्रिय अदाकारा हिना खान ने भी देश के साथ अपनी एकजुटता दिखाई, लेकिन इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
ट्रोलिंग और धमकियों से नहीं डरीं हिना
हिना खान ने खुलासा किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सपोर्ट करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर गालियों का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने उन्हें अनफॉलो करने की धमकी दी, तो कुछ ने निजी स्तर पर अपमानजनक और अश्लील टिप्पणियां कीं। इन सभी को जवाब देते हुए हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा और भावनात्मक पोस्ट साझा किया।

अपने पोस्ट में हिना ने लिखा,“पूरी ज़िंदगी मैंने सीमा पार से स्नेह ही देखा है। लेकिन इस बार सिर्फ इसलिए ट्रोल हुई क्योंकि मैंने अपने देश को सपोर्ट किया। आप में से कई ने मुझे गालियां दीं, धमकी दी और मेरे यकीन, परिवार और मानसिक स्वास्थ्य पर हमला किया।” उन्होंने साफ शब्दों में कहा,“मैं सबसे पहले एक भारतीय हूं और हमेशा रहूंगी। अगर इससे आपको दिक्कत है, तो मुझे अनफॉलो कर दीजिए। मुझे फर्क नहीं पड़ता।”
ट्रोलर्स को सिखाया इंसानियत का मतलब
हिना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए लिखा,“मैं आपसे इंसानियत की उम्मीद करती हूं, उतनी ही जितनी मैं हमेशा आपसे करती आई हूं। मैं आपके देश को सपोर्ट करने पर आपसे नफरत नहीं करती, लेकिन आप मुझसे इतनी असहिष्णुता क्यों दिखा रहे हैं?”
हिना ने अपने पोस्ट के अंत में लिखा,“मैंने किसी को गाली नहीं दी। सिर्फ अपने देश के साथ खड़ी हुई। मुश्किल समय में इंसान की असली पहचान होती है – और मैंने वही किया जो मुझे सही लगा। जय हिंद!”
फैंस से मिला समर्थन
हालांकि सोशल मीडिया पर जहां कुछ यूजर्स ने हिना को ट्रोल किया, वहीं बड़ी संख्या में फैंस ने उनके स्टैंड की सराहना भी की है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने उनके साहस और स्पष्टता की तारीफ करते हुए #WeStandWithHina ट्रेंड किया।