KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। सूत्रों के मुताबिक, कोहली ने इस फैसले की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दे दी है। ऐसे में अब उनके आगामी इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया का हिस्सा बनने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है।
हालांकि, बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कोहली से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की है। अब सबकी निगाहें चयन समिति पर टिकी हैं, जो जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान करेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि कोहली का नाम उस टीम में शामिल होता है या नहीं।
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कहा, हालांकि उन्होंने वनडे क्रिकेट जारी रखने की बात कही। रोहित ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 प्रारूप से भी संन्यास ले लिया था।
कोहली ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कहा था। अब ‘RO-KO’ यानी रोहित और कोहली की जोड़ी केवल वनडे क्रिकेट में एक साथ दिखेगी। दोनों वर्तमान में आईपीएल 2025 में खेलते नजर आ रहे थे, जो भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते फिलहाल स्थगित है।
विराट कोहली ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट क्रिकेट खेला था। इस सीरीज में भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। कोहली ने भले ही पर्थ टेस्ट में नाबाद शतक लगाया, लेकिन उसके बाद उनका प्रदर्शन लगातार कमजोर रहा। उन्होंने 5 टेस्ट की 9 पारियों में केवल 190 रन बनाए, औसत रहा 23.75।
टेस्ट करियर का अंत?
कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में टेस्ट डेब्यू किया था। उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 46.85 का रहा। उनका आखिरी टेस्ट इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला गया था, जहां वे दोनों पारियों में फ्लॉप रहे – 17 और 6 रन।
वनडे और आईपीएल में धमाकेदार फॉर्म
टेस्ट क्रिकेट में संन्यास की अटकलों के बीच विराट कोहली वनडे और आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं। वनडे में उनका रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है – 302 मैच, 14181 रन, औसत 57.88, 51 शतक और 74 अर्धशतक। आईपीएल 2025 की बात करें तो कोहली ने अब तक 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं, औसत रहा 63.12 और स्ट्राइक रेट 143.46।