भारत ने मिसाइल हमले से पाकिस्तान के 4 एयरबेस को बनाया निशाना, सीमा पर तनाव चरम पर

KNEWS DESK-  भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव ने एक नया मोड़ ले लिया है। भारतीय रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के चार प्रमुख एयरबेस पर मिसाइल हमला किया है। यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद भारतीय सैन्य प्रतिक्रिया के तहत किया गया।

सूत्रों की मानें तो भारत ने जिन एयरबेस को निशाना बनाया है, उनमें पाकिस्तान एयरफोर्स के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ठिकाने शामिल हैं-

  1. सर्गोधा एयरबेस (पंजाब प्रांत)

  2. मियांवाली एयरबेस

  3. चकला एयरबेस (रावलपिंडी के पास)

  4. मस्रूर एयरबेस (कराची के पास)

भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को ‘प्रेसिजन स्ट्राइक’ करार दिया है और दावा किया है कि यह हमले पूरी तरह सैन्य ठिकानों तक सीमित थे, जिससे आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो। भारतीय रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “हमारी कार्रवाई आत्मरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक संदेश देने के लिए की गई है। भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।”

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत की इस कार्रवाई को “सीधे युद्ध की ओर कदम” बताया है और कड़ी निंदा की है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग करते हुए आरोप लगाया कि भारत इस क्षेत्र को युद्ध की ओर धकेल रहा है।

अमेरिका, रूस, और संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है और बातचीत के जरिए मसला सुलझाने की सलाह दी है। वॉशिंगटन से जारी बयान में कहा गया है, “दो परमाणु ताकतों के बीच युद्ध किसी के हित में नहीं है।” सीमा क्षेत्रों पर भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सीमावर्ती क्षेत्रों में हवाई यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया है।

ये भी पढ़ें-   अमृतसर: मुगलानी कोट गांव में खेत से मिला संदिग्ध ड्रोन का मलबा, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क