KNEWS DESK- पंजाब के अमृतसर जिले के मुगलानी कोट गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद किया गया। स्थानीय किसानों ने खेत में पड़ी एक संदिग्ध वस्तु को देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जांच में पता चला कि यह एक ड्रोन का जला हुआ मलबा है, जो संभवतः अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से आया हो सकता है।
यह घटना शुक्रवार सुबह सामने आई जब खेत में काम कर रहे एक किसान ने मलबे को देखा। इसके बाद पंजाब पुलिस और बीएसएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और क्षेत्र को सील कर दिया गया। मलबे की शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि ड्रोन में आग लगने के बाद वह जमीन पर गिरा। ड्रोन के अवशेषों में कुछ सर्किट बोर्ड, मोटर और एक कैमरा भी बरामद हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर से जासूसी या हथियार-तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था। बीएसएफ के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि पिछले कुछ महीनों में पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन गतिविधियों में तेजी आई है। इससे पहले भी तरनतारन, गुरदासपुर और फिरोजपुर में इस तरह के ड्रोन पकड़े गए हैं।
ड्रोन के मलबे को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसमें कोई विस्फोटक या संचार उपकरण तो नहीं था। इसके साथ ही बीएसएफ ने सीमावर्ती इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
गांव के लोगों में इस घटना के बाद डर का माहौल है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “पहले तो हमें लगा कि यह कोई कूड़ा-कचरा है, लेकिन बाद में जब अधिकारियों ने बताया कि यह ड्रोन का मलबा है, तो हम डर गए।”
ये भी पढ़ें- भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट मार गिराए, पीएम शहबाज शरीफ ने बुलाई आपात बैठक