KNEWS DESK- पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर भारत पर ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश की गई। आज सुबह 4:30 बजे से 5:30 बजे के बीच राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में स्थित बीएसएफ कैंप को निशाना बनाने की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए हमले को विफल कर दिया।
भारतीय सुरक्षा बलों ने समय रहते खतरे को भांपते हुए एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय किया और ड्रोन को सीमा पार करने से पहले ही मार गिराया। अधिकारियों के मुताबिक, यह ड्रोन हथियारों से लैस था और बीएसएफ के ठिकाने को नुकसान पहुंचाने के इरादे से भेजा गया था।
हमले के बाद बीएसएफ ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यह देखा जा रहा है कि ड्रोन का मलबा कहां गिरा और क्या इसमें कोई विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध उपकरण था। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
रामगढ़ और आसपास के गांवों में सुरक्षा बलों की गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की गई है। सेना और बीएसएफ ने साथ मिलकर इलाके को सुरक्षित बनाए रखने के लिए संयुक्त ऑपरेशन तेज कर दिया है। बीते 48 घंटे में यह पाकिस्तान की तीसरी बड़ी कोशिश थी, जिसे भारत की मजबूत तकनीकी और सुरक्षा तैयारी ने नाकाम कर दिया। इससे पहले जम्मू, पंजाब और राजस्थान के अन्य सीमावर्ती इलाकों में भी ड्रोन हमलों की कोशिश की गई थी।
ये भी पढ़ें- बीती रात के ऑपरेशन पर भारतीय सेना का पहला बयान आया सामने, ड्रोन गिराने का वीडियो भी किया जारी