KNEWS DESK- भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान के सच्चे दोस्त चीन ने ही पाकिस्तान को आइना दिखा दिया है। भारत-पाक के तनाव के बीच मदद की उम्मीद लगाए पाकिस्तान को चीन का बयान सामने आने के बाद बड़ी निराशा हाथ लगी है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने बीजिंग में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने और अमन को बढ़ावा देने की गुजारिश की। चीन ने सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करते हुए भारत और पाकिस्तान से शांति और स्थिरता को प्राथमिकता देने की अपील की है। लिन जियान ने बीजिंग में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस मामले की कोई खास जानकारी उनके पास नहीं है। उन्होंने इस मुद्दे पर और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव ने क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
जेट विमानों की भूमिका के बारे में कोई जानकारी नहीं-चीन
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि उसे भारत-पाकिस्तान तनाव में चीनी जेट विमानों की किसी भी भूमिका की जानकारी नहीं है। यह बयान तब आया जब भारत ने एक दिन पहले पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मिसाइलों से एयर स्ट्राइक किया। लिन जियान ने साफ कहा कि चीन इस मसले से वाकिफ नहीं है और इसे लेकर कोई बयान नहीं देगा। भारत के हमले के बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है, जिससे दोनों मुल्कों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है।