KNEWS DESK – भारत द्वारा हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का असर अब पाकिस्तान की संसद में साफ नजर आने लगा है। संसद में उस वक्त सन्नाटा पसर गया, जब पूर्व सैन्य अधिकारी और मौजूदा सांसद ताहिर इकबाल भारत की कार्रवाई पर चर्चा करते हुए अचानक रो पड़े। उन्होंने कहा, “मैं दुआ कर रहा हूं कि अल्लाह इनकी हिफाजत करे।”
पाकिस्तान की संसद में इस समय PoJK में हुए भारतीय हमले को लेकर जबरदस्त बहस चल रही है। सरकार और सेना को घेरने की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन माहौल भय और असहायता से भरा है। जब ताहिर इकबाल अपनी बात रखने खड़े हुए, तो उनकी आवाज भर आई और वो भावनाओं में बहकर रोने लगे। उनका यह वीडियो पाकिस्तान और भारत, दोनों जगह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
सेना से संसद तक: ताहिर इकबाल का सफर
ताहिर इकबाल कोई आम नेता नहीं हैं। वो पाकिस्तानी सेना में मेजर रह चुके हैं और बाद में पर्यावरण मंत्री और कश्मीर मामलों के मंत्री जैसे अहम पदों पर रह चुके हैं। वह वर्तमान में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के वरिष्ठ सांसद हैं। 2002 और 2013 में चकवाल से भारी बहुमत से जीत दर्ज कर चुके इकबाल का इस तरह सार्वजनिक रूप से टूटना दर्शाता है कि भारत की कार्रवाई ने पाकिस्तान के सैन्य और राजनीतिक तबके को अंदर से हिला दिया है।
हाई अलर्ट पर पाक सेना
भारत की सटीक और सीमित कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा है। लेकिन देश पहले से ही आर्थिक संकट, राजनीतिक अस्थिरता और वैश्विक अलगाव से जूझ रहा है। ऐसे में भारत को जवाब देने के लिए उसके पास कोई स्पष्ट विकल्प नहीं है।
भारत की ‘रणनीतिक मनोवैज्ञानिक स्ट्राइक’
स्ट्रैटजिक मामलों के जानकारों का मानना है कि भारत की यह स्ट्राइक सिर्फ आतंकियों के अड्डों पर नहीं, बल्कि पाकिस्तान की आतंक-समर्थक सोच पर सीधा हमला है। भारत ने एक तरफ बिना किसी निर्दोष को नुकसान पहुंचाए सटीक कार्रवाई की, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के सियासी गलियारों में डर की लहर पैदा कर दी।