KNEWS DESK – भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, रावलपिंडी में हुए ड्रोन हमले में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को नुकसान पहुंचा है। ये वही मैदान है जहां 8 मई को PSL का 27वां मुकाबला खेला जाना था।
इस मैच में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली कराची किंग्स और बाबर आज़म की पेशावर जाल्मी की टीमें आमने-सामने होने वाली थीं। हालांकि अब सुरक्षा चिंताओं के चलते इस मुकाबले के रद्द होने की अटकलें तेज हो गई हैं।
ड्रोन हमले से PSL में हड़कंप
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्रोन अटैक के बाद स्टेडियम के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से PSL को रद्द करने का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन भीतरखाने चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि जल्द ही टूर्नामेंट को स्थगित किया जा सकता है।
विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा खतरे में
कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी की टीमों में कई विदेशी खिलाड़ी हैं। कराची किंग्स के कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ मोहम्मद नबी, जेम्स विंस और टिम सिफर्ट जैसे नामी विदेशी खिलाड़ी हैं, वहीं पेशावर जाल्मी में टॉम कोहलर कैडमोर, ल्यूक वूड, अल्जारी जोसेफ और मैक्स ब्रायंट जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (PCA) अपने खिलाड़ियों से संपर्क में हैं और स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।
PSL छोड़ना चाहते हैं विदेशी क्रिकेटर्स
सूत्रों के मुताबिक, मुल्तान सुल्तांस के खिलाड़ी डेविड विली और क्रिस जॉर्डन ने अपनी फ्रेंचाइजी को सूचित किया है कि वे अब पाकिस्तान में नहीं रुकना चाहते और जल्द से जल्द अपने देश लौटना चाहते हैं। मुल्तान की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, इसलिए इन खिलाड़ियों के लिए लौटना आसान हो सकता है।