उत्तराखंड पहुंचे आईसीसी चेयरमैन जय शाह, आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज से की भेंट

KNEWS DESK –  हरिद्वार: आईसीसी चेयरमैन जय शाह आज देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे, जहां उन्होंने हरिद्वार में आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज से भेंट की। इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) के सचिव महिम वर्मा भी मौजूद रहे।

मुलाकात के दौरान उत्तराखंड में क्रिकेट के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बातचीत में राज्य में क्रिकेट इन्फ्रास्ट्रक्चर, खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने और भविष्य की योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

यह मुलाकात क्रिकेट और आध्यात्मिकता के संगम का प्रतीक बनी, जहां खेल और संस्कृति दोनों का सम्मान देखा गया।