ऑपरेशन सिंदूर में खत्म हुआ आतंक का वंश, मसूद अजहर का पूरा परिवार ढेर, 10 लोगों की मौत

KNEWS DESK-  पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंक के सरगनाओं पर भारत का प्रहार अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना की सटीक एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के पूरे परिवार की मौत हो गई है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में मसूद अजहर के भाई, भतीजे और अन्य करीबी रिश्तेदारों समेत कुल 10 लोग मारे गए हैं।

भारतीय वायुसेना ने राफेल जेट से पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को SCALP और HAMMER मिसाइलों से निशाना बनाया। बहावलपुर वही जगह है, जहां मसूद अजहर लंबे समय से छिपा बैठा था और यहीं से आतंकवादी गतिविधियों का संचालन कर रहा था।

हमले के वक्त मसूद अजहर का परिवार इसी ठिकाने में मौजूद था। रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह स्ट्राइक “टारगेटेड” थी और इसे विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिया गया।

क्यों है ये हमला इतना अहम?

  • मसूद अजहर वही आतंकी है, जो पुलवामा, उरी और हालिया पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड रहा है।

  • भारत कई बार पाकिस्तान से उसकी हिरासत और सौंपने की मांग कर चुका था, लेकिन पाकिस्तान हमेशा इनकार करता रहा।

  • अब भारत ने बिना राजनीतिक संवाद के सीधे सैन्य जवाब देते हुए उसकी जड़ पर हमला बोला है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब तक की सबसे गहन और प्रभावी सर्जिकल स्ट्राइक साबित हो रही है। पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के अलावा अब यह खुलासा इस ऑपरेशन को और भी ऐतिहासिक बना रहा है कि इसमें आतंक की विरासत खत्म कर दी गई है।

हमले के बाद बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारी तबाही हुई है। स्थानीय मीडिया और पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले की पुष्टि तो नहीं की, लेकिन अस्पतालों में शवों और घायलों की बढ़ती संख्या ने भारत की कार्रवाई की गंभीरता को उजागर कर दिया है।

ये भी पढ़ें-  दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किया रिएक्ट, कहा – ‘पैनिक न करें’