KNEWS DESK – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार रात पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक की। इस कार्रवाई में भारतीय सेना ने पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में मौजूद लश्कर, जैश और हिज्बुल जैसे आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 90 आतंकियों के मारे जाने की संभावना है। इस जवाबी कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।
इस घटना पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, और सोशल मीडिया पर भी लोगों का जोश देखने लायक है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और सोशल मीडिया ऐक्टिविस्ट खुशबू पाटनी ने भी एक वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी है।
“पैनिक न करें, तैयार रहें” – खुशबू पाटनी
खुशबू पाटनी ने वीडियो में कहा, “फाइनली वो दिन आ गया है जिसका हमें इंतजार था। भारत ने POK में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया है। सरकार और फोर्सेस अपना काम बखूबी कर रही हैं, अब हमें अपना काम करना है – शांत रहना और सतर्क रहना।” उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों से दूर रहें और किसी भी स्थिति में घबराने की बजाय तैयार रहें।
मॉक ड्रिल की दी सलाह
वीडियो में खुशबू ने कहा कि हर नागरिक को मॉक ड्रिल करनी चाहिए ताकि आपात स्थिति में वे सही ढंग से प्रतिक्रिया दे सकें। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने एक बच्ची की जान बचाई थी, जिसे कोई खंडहर में छोड़ गया था। उनका यह मानना है कि नागरिकों का सजग और आत्मनिर्भर होना भी देश की सुरक्षा का अहम हिस्सा है।
खुशबू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “पैनिक मत कीजिए, तैयार रहिए। जय हिंद, जय भारत और पूरा सपोर्ट दीजिए ऑपरेशन सिंदूर को।”
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इसके बाद भारत ने संयम और रणनीति के साथ पाक अधिकृत क्षेत्रों में आतंक के गढ़ों पर हमला कर दुनिया को दिखा दिया कि अब वह चुप नहीं बैठेगा।